sb.scorecardresearch

Published 12:43 IST, November 20th 2024

उर्मिला मातोंडकर, सोनू सूद और फरहान अख्तर ने किया मतदान , बोले -'यह हर नागरिक की जिम्मेदारी’

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर मतदान जारी है। इसी कड़ी में अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ उर्मिला मातोंडकर और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और फरहान अख्तर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Follow: Google News Icon
  • share
bollywood celebs vote in maharashtra assembly election
bollywood celebs vote in maharashtra assembly election | Image: IANS

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर मतदान जारी है। इसी कड़ी में अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ उर्मिला मातोंडकर और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और फरहान अख्तर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अभिनेत्री ने सभी से समाज की भलाई के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान करने का आग्रह भी किया। अभिनेत्री-राजनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में वह मतदान केंद्र के पास खड़ी हुई दिखाई दे रही है। उर्मिला सफेद शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। क्लिप में, अभिनेत्री वोट डालने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्‍होंंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए फैंस को यह संदेश दिया कि उन्‍होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कृपया अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और अपने समाज के लिए वोट करें।'' मुंबई के शिक्षा भवन इलाके के पास देखे गए अभिनेता सोनू सूद ने भी सभी से मतदान करने का आग्रह किया। अभिनेता ने कहा कि मतदान देश के लिए महत्वपूर्ण है।

अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह बहुत महत्वपूर्ण है।” इसके अलावा बहुमुखी प्रतिभा के धनी फरहान अख्तर,जोया अख्तर और हनी ईरानी के साथ मतदान केंद्र की ओर जाते हुए नजर आए। वोट डालने के बाद फरहान ने बाहर खड़े फोटोग्राफरों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।

इसके बाद उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें। शहर, राज्य और देश के नागरिक के तौर पर यह एक जिम्मेदारी है... क्योंकि मैंने कई लोगों को यह कहते सुना है कि मुंबई ऐसी है और वैसी है और जब आप उनसे पूछते हैं कि क्या आपने वोट दिया, तो वे कहते हैं 'नहीं'। तो शिकायत मत कीजिए। यह एक मौका है जब आपको नागरिक के तौर पर योगदान देना है।”

इसके बाद फरहान ने इंडस्ट्री में हुए एक बदलाव के बारे में बात की। “हमारे पास जो स्क्रीन हैं, मुझे उम्मीद है कि वे और बढ़ेंगी। हम बहुत कम स्क्रीन वाले हैं। एक इंडस्ट्री के तौर पर मेरी अपील होगी कि हम सरकार के सहयोग से और अधिक स्क्रीन बनाने की दिशा में काम करें, जहां हम अधिक कंटेंट देख सकें।”

ये भी पढ़ें- 'ये काली काली आंखें सीजन 2' ने प्यार की ताकत का पढ़ाया पाठ: श्वेता त्रिपाठी

Updated 12:43 IST, November 20th 2024