Published 10:35 IST, September 25th 2024
उम्र में 10 साल का अंतर, धर्म अलग...चर्चाओं में रही थीं उर्मिला-मोहसिन की शादी, 8 साल बाद होगा तलाक?
उर्मिला से मोहसिन 10 साल छोटे हैं। दोनों के धर्म भी अलग अलग है, जिसके चलते इनकी शादी पर कई सवाल उठे थे। शादी के 8 साल बाद अब इनके अलग होने की चर्चाएं हैं।
Urmila Matondkar Divorce News: 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर फिल्मों से दूर हैं। हालांकि अब उर्मिला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। खबर आई है उनके डिवोर्स की। उर्मिला के शादी के 8 साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से अलग होने की चर्चाएं चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला ने मोहसिन संग अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई के एक कोर्ट में तलाक की अर्जी (Urmila Matondkar Filed for Divorce) भी डाल दी।
अलग हो रही उर्मिला की पति से राहें?
रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला ने काफी सोचने-समझने के बाद पति से अलग होने का फैसला किया। जानकारी के अनुसार तलाक के लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी करीब चार महीने पहले डाली थी। हालांकि उर्मिला और मोहसिन की राहें अलग क्यों हो रही है, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है। न तो दोनों ने अबतक इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि तलाक का फैसला दोनों की सहमति से नहीं हुआ।
मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं उर्मिला
बता दें कि उर्मिला मांतोडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने साल 2016 में शादी की थीं। उन दौरान दोनों की शादी काफी चर्चाओं में इसलिए रही थीं क्योंकि एक तो उर्मिला और मोहसिन के बीच उम्र का बड़ा फासला था। उर्मिला से मोहसिन 10 साल छोटे हैं। इसके अलावा दोनों के धर्म भी अलग अलग है, जिसके चलते इनकी शादी पर कई सवाल उठे थे। बता दें कि मोहसिन कश्मीरी मुस्लिम हैं। वह एक बिजनेसमैन और मॉडल हैं।
उर्मिला और मोहसिन अबतक माता-पिता नहीं बन पाए है। कपल को कोई बच्चा नहीं है। इस बीच खबरों की मानें तो दोनों की शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है।
उर्मिला और मोहसिन की लव स्टोरी के बारे में बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। इसके बार उन्होंने साल 2016 में निकाह कर लिया था।
Updated 10:35 IST, September 25th 2024