Published 19:23 IST, October 27th 2024
Sonam Kapoor के आगे फीका पड़ जाएगा Urfi का जलवा, लहंगे के साथ पहनीं मिट्टी से बनी ब्रेस्ट प्लेट
फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली Sonam Kapoor का लेटेस्ट फोटोशूट हर किसी को हैरान कर रहा है। दरअसल, इसमें एक्ट्रेस ने मिट्टी से बनी चोली पहनीं है।
Sonam Kapoor Wore Mitti Breast Plate: बॉलीवुड की एक्ट्रेस और फैशन डीवा सोनम कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर जानी जाती हैं। वह अक्सर ही फैंस के साथ-साथ फैशन से जुड़े नए-नए फोटोज और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती है, लेकिन सोनम का लेटेस्ट पोस्ट देख हर कोई हैरान और शॉक्ड है। दरअसल, एक्ट्रेस (Sonam Kapoor) ने लहंगे के साथ मिट्टी से बनी ब्रेस्ट प्लेट को पहना है, जिसे देखकर एक बार को उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी दांतों तले अपनी उंगली दबा लेंगी।
हमेशा ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इस फेस्टिव सीजन में खादी लहंगा पहनकर तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि हैरानी की बात यह है कि सोनम ने लंहगे के साथ चोली नहीं बल्कि मुल्तानी मिट्टी से बनी ब्रेस्ट प्लेट पहना है, जिसके बाद से फैंस उनकी तुलना उर्फी जावेद से भी करने लगे हैं।
Sonam Kapoor का दिवाली अवतार देख फैंस हुए शॉक्ड!
सोनम कपूर (Sonam Kapoor Latest Photoshoot) पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर के लहंगे के साथ मुल्तानी मिट्टी से बनी ब्रेस्ट प्लेट पहनें कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सोनम (Sonam Kapoor Diwali Party Look) की यह पिक्चर्स शॉक्ड करने वाली तो हैं, लेकिन एक्ट्रेस में इन फोटोज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
'यह आउटफिट आंतिरक शक्ति व गौरव को उजागर करता है'
वहीं एक्ट्रेस ने इस अनोखे आउटफिट के साथ हरे रंग का नेकलेस पहना हुआ है, जो इस ड्रेस पर काफी जच रहा है। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये पहनावा एक पोशाक से कहीं अधिक है। ये आंतरिक देवी और देव के पुनरुद्धार, आधार और उत्सव पर एक कहानी है। इस दिवाली (Diwali) पर अपनी जड़ों और परंपराओं से इस काव्यात्मक जुड़ाव को अपनाने के लिए आभारी हूं...'
नेटिजन्स ने की उर्फी जावेद से सोनम की तुलना
सोनम कपूर (Sonam Kapoor Latest Photo) की इन फोटोज पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से कर रहा है, तो कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। कुल मिलाकर कहें तो सोनम कपूर (Sonam Kapoor Instagram) इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं अगर बात करें सोनम के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आई थी। एक्ट्रेस ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन से शादी की है और आज एक बेटे की मां भी हैं।
यह भी पढ़ें… भारत की Rachel Gupta ने रचा इतिहास, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली बनीं पहली भारतीय
Updated 19:23 IST, October 27th 2024