अपडेटेड 1 September 2023 at 22:46 IST
ट्विंकल खन्ना ने हासिल की मास्टर्स की डिग्री, पति Akshay Kumar ने तारीफ करते हुए पूछा ये सवाल
ट्विंकल खन्ना ने लंदन यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। पत्नी की इस उपलब्धि पर अक्षय कुमार को गर्व है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

ट्विंकल खन्ना पिछले काफी समय से लंदन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। अब उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री कंप्लीट कर ली है। ट्विंकल ने फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक साल की जर्नी के बारे में बात की। अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी ट्विंकल की तारीफ की है।
खबर में आगे पढ़ें…
- लंदन यूनिवर्सिटी से ट्विंकल ने ली मास्टर्स डिग्री
- अपनी एक साल की जर्नी को लेकर की बात
- अक्षय कुमार को पत्नी की उपलब्धि पर है गर्व
ट्विंकल खन्ना ने हासिल की मास्टर्स की डिग्री
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी कॉलेज लाइफ को लेकर बात की। इससे पहले भी वो स्टूडेंट लाइफ की झलक दिखा चुकी हैं। 48 साल की उम्र में मास्टर्स की डिग्री लेकर उन्होंने बता दिया है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। ट्विंकल ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी और कैंपस की झलक दिखाई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक साल तक पढ़ना, समझना, असाइनमेंट समिट करना और जानना कि आठवीं ग्रेड्स के स्टूडेंट्स आजकल क्या सोचते हैं, अब अंत हो गया है। मुझे लगा था कि फाइनल असाइनमेंट जमा करने के बाद मुझे खुशी होगी। लेकिन मैं खोया हुआ महसूस कर रही हूं। पिछले एक साल तक जो चीज मेरे जीवन का हिस्सा रही, वो अब खत्म हो गई है।”
Advertisement
ट्विंकल ने आगे लिखा, “युवा स्टूडेंट्स के लिए उनके माता-पिता सारी व्यवस्था करते हैं। मेरी उम्र के लोग खुद ऑर्गनाइजर्स होते हैं। मैंने 5 यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया। एक ने रिजेक्ट भी किया, लेकिन पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया। अपनी बेटी को साथ में ले जाना, अपने काम को मैनेज करना, किताबें लिखना, रहने के लिए जगह ढूंढने से लेकर डॉक्टर्स और प्लंबर्स ढूंढना… नए शहर में दोस्त बनाना, यह सब कुछ शानदार रहा।” अंत में ट्विंकल ने लिखा कि उन्होंने इस पूरे साल में काफी कुछ सीखा है।
अक्षय ने पत्नी से पूछा सवाल
पत्नी की उपलब्धि पर अक्षय कुमार को काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्विंकल का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “टीना तुमने मास्टर डिग्री हासिल कर ली है। तुम पर गर्व है। और सबसे जरूरी सवाल कि तुम घर कब आ रही हो?” अक्षय के इस सवाल से साफ जाहिर है कि वो अपनी पत्नी को काफी मिस कर रहे हैं।
Advertisement
मशहूर लेखर हैं ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना 1990 के दशक में मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। अक्षय से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। हालांकि, वो फिल्म इंडस्ट्री से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं। वह एक मशहूर लेखक और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उनकी लिखी किताबें रीडर्स को काफी पसंद आती है।
यह भी पढ़ें- Gadar स्टार सनी देओल ने मां को झप्पी के साथ दी मुबारकबाद, तस्वीरें देख फैंस बोले- शेर की मां शेरनी
अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात करें अक्षय कुमार की तो अगस्त में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘OMG 2’ बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई। लंबे समय के बाद वो हिट फिल्म देने में कामयाब हुए हैं। फिलहाल वह फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’, ‘सोराराई पोटरू’ का रीमेक, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्में उनकी पाइपलाइन में शामिल हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 1 September 2023 at 22:44 IST
