Published 23:04 IST, October 26th 2024
Delhi: Diljit Dosanjh के कसंर्ट की वजह से मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित
Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को देखने के लिए उनके हजारों प्रशंसकों की भीड़ शनिवार को जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम की ओर उमड़ पड़ी।
Diljit Dosanjh : पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को देखने के लिए उनके हजारों प्रशंसकों की भीड़ शनिवार को जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम की ओर उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से मध्य दिल्ली के इस इलाके और उसके आसपास यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
लोधी रोड सहित स्टेडियम के आसपास के इलाकों में यातायात की गति धीमी रही।
दिलजीत दोसांझ के कसंर्ट की वजह से यातायात प्रभावित
एक यात्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में परेशानी बयां की कि भारी यातायात के कारण उसे लोधी रोड फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक की दूरी तय करने में दो घंटे लग गए।
जेएलएन स्टेडियम के बाहर एक प्रशंसक ने कहा कि वह कई कंसर्ट में शामिल हो चुकी है, लेकिन भारत में दोसांझ के पहले कंसर्ट को लेकर वह बहुत उत्साहित है।
दोसांझ ने शनिवार को दिल्ली से अपने कंसर्ट ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ की शुरुआत की। साल के सबसे बहुप्रतीक्षित कंसर्ट में से एक दोसांझ का ‘दिल लुमिनाटी’ शनिवार और रविवार को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह कंसर्ट उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने कार्यक्रमों की शानदार सफलता के बाद गायक की भारत में वापसी का प्रतीक है।
कार्यक्रम में करीब 35,000 लोगों के आने की उम्मीद- पुलिस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें इस कार्यक्रम में करीब 35,000 लोगों के आने की उम्मीद है। स्टेडियम के अंदर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के अंदर और आसपास 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक कंपनी सहित अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा आयोजन स्थल के अंदर और आसपास बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की
पुलिस ने शुक्रवार को यातायात परामर्श जारी कर यात्रियों को सड़कें बंद होने और यातायात मार्ग परिवर्तित करने के बारे में जानकारी दी थी। परामर्श के मुताबिक, जेएलएन स्टेडियम लाल बत्ती से लेकर पूरे बीपी मार्ग तक भारी मोटर वाहनों की आवाजाही शनिवार और रविवार को शाम चार बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। यातायात पुलिस ने यात्रियों को इन घंटों के दौरान बीपी मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और जेएलएन स्टेडियम के आसपास की सड़कों से बचने की सलाह दी।
Updated 23:04 IST, October 26th 2024