sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:56 IST, November 19th 2024

'कैसे नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए...' 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने घटनाओं को साहसिक और बेबाक तरीके से पेश करने के लिए फिल्म की तारीफ की है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
The Sabarmati Report
The Sabarmati Report | Image: x

The Sabarmati Report: धीरज सरना के निर्देशन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह गुजरात (Gujarat) के गोधरा कांड (Godhra Train Burning) पर आधारित सच्ची कहानी है जिसे पिरोकर एक फिल्म की शक्ल दी गई है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है जिसमें वह गोधरा कांड के पीछे का सच उजागर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने घटनाओं को साहसिक और बेबाक तरीके से पेश करने के लिए फिल्म की तारीफ की है।

बीते दिन यानि सोमवार, 18 नवंबर को कई राज्यों में नेताओं के लिए फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सम्राट चौधरी, मनोज तिवारी, मनसुख मंडाविया जैसे भाजपा नेताओं ने शिरकत की। फिल्म को देखने के बाद सम्राट चौधरी ने पहली बार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

सत्य और तथ्य पर आधारित- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा, 'साबरमती फिल्म के माध्यम से स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए गुजरात की सरकार को बदनाम करने के लिए भारत की उस समय की सरकार ने पूरी तरह खेल रचने का काम किया और यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग मीडिया के साथी को जोड़कर उस समय के मुख्यमंत्री मोदी जी को बदनाम करने का प्रयास किया गया। मैं फिल्म के माध्यम से सच्चाई सामने लाने के लिए फिल्म के सभी साथी को धन्यवाद देना चाहता हूं। सच्चाई जब देश के सामने आएगा तो पूर्णरूप से स्पष्ट हो जाएगा कि जनता के बीच जो भ्रम फैलाने का काम किया गया वो पूरी तरह से बेनकाब हो रहे हैं। सत्य और तथ्य पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट'  वाकई जबरदस्त फिल्म है।'

'जिसने साबरमती रिपोर्ट मिस कर दी वो…'

वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने फिल्म देखने के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि जिसने साबरमती रिपोर्ट मिस कर दी वो इस देश की एक ऐसी छिपाई हुई घटना को मिस कर जाएगा जिसको जानना प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है। मैं एकता कपूर जी को बहुत धन्यवाद देता हूं। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता ने मिलकर कमाल का काम किया है। फिल्म बहुत बड़ी हिट भी होगी और बहुत बड़ी जानकारी भी देगी।'

पीएम और गृहमंत्री से फिल्म के बारे सुनना बड़ी बात- विक्रांत मैसी

'द साबरमती रिपोर्ट' को मिल रहे रिस्पॉन्स पर फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा, 'मैंने ऐसा अनुभव पहली बार देखा है। पूरा सिनेमा हॉल भरा हुआ है। यहां पर मनसुख मंडाविया और मनोज तिवारी सर आए हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। जनता भर-भर कर आ रही है और फिल्म को देख रही है। ये फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने पहले दिन से कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हमारे देश के इतिहास का बहुत बड़ा हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी ने भी फिल्म के बारे में लिखा है ये बहुत बड़ी बात है।'

सच्ची घटना पर आधारित है 'द साबरमती रिपोर्ट'

बता दें कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 27 फरवरी, 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। जिसमें साबरमती के एक कोच को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था, जिसकी वजह से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। फिल्म में दिखाया गया है कि उस वक्त मीडिया ने किस तरह के कदम उठाए थे और किस तरह से पूरी घटना को दिखाया गया था। खैर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' विवादों में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं।

फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। जहां रिद्धि ने एक अंग्रेजी तो विक्रांत और राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: G 20 Summit 2024: इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से PM मोदी की मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Updated 08:56 IST, November 19th 2024