अपडेटेड 22 October 2023 at 10:07 IST

डेब्यू फिल्म से ही Nupur ने बड़ी बहन को पछाड़ा, अब Kriti Sanon ने पोस्ट कर कही बड़ी बात

Kriti Sanon Vs Nupur Sanon: कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’ उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की 'टाइगर नागेश्वर राव' के साथ रिलीज हुई है।

Follow : Google News Icon  
Kriti Sanon Vs Nupur Sanon

IMAGE- IMDb
Kriti Sanon Vs Nupur Sanon IMAGE- IMDb | Image: self

Kriti Sanon Vs Nupur Sanon: कृति सेनन को इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही बहन के साथ मुकाबला करना पड़ा। उनकी फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) 20 अक्टूबर को उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की 'टाइगर नागेश्वर राव' (Tiger Nageswara Rao) के साथ रिलीज हुई। ये नूपुर की डेब्यू फिल्म है जो गणपत से बेहतर परफॉर्म कर रही है। इस बीच, कृति ने एक पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • 20 अक्टूबर को दिखा कृति सेनन Vs नूपुर सेनन 
  • नूपुर की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' ने चटाई ‘गणपत’ को धूल
  • नूपुर सेनन के डेब्यू पर क्या बोलीं कृति सेनन?

(image- @nupursanon/instagram)

20 अक्टूबर को दिखा कृति सेनन Vs नूपुर सेनन 

नूपुर सेनन ने पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' के साथ इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। इसमें वह मास महाराजा कहे जाने वाले रवि तेजा के साथ नजर आई हैं। फिल्म को दर्शकों से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म ने 8 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की। वहीं, बात करें कृति की ‘गणपत’ की तो फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करती दिखाई दीं। फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई और ढाई करोड़ रुपए की धीमी ओपनिंग की।

Advertisement

(image- @nupursanon/instagram)

नूपुर सेनन के डेब्यू पर क्या बोलीं कृति सेनन?

चारों ओर नूपुर सेनन के डेब्यू की चर्चा हो रही है और फिल्म क्रिटिक्स भी उनके काम की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में बहन कृति भी अपनी बहन को हाइप करने से कैसे पीछे रह जातीं। उन्होंने फिल्म से नूपुर के एक सीन की क्लिप शेयर की है और गर्व जताया है।

Advertisement

उन्होंने लिखा- ‘जब आंखें ही सब कह दें। आप पर बहुत गर्व है नूपुर। क्या सुपर कॉन्फिडेंट डेब्यू है’। उनका ये पोस्ट फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद आया है जो वायरल हो रहा है। बहन नूपुर ने भी इसे रीशेयर करते हुए दिल वाली इमोजी लगाई है।

बॉक्स ऑफिस पर सेनन सिस्टर्स में से किसने मारी बाजी?

शुरुआत जाहिर तौर पर 'टाइगर नागेश्वर राव' की बेहतर रही है। फिल्म ने 8 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई लगभग आधी गिर गई है। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 4.75 करोड़ कमाए हैं। वहीं विकास बहल डायरेक्शन ‘गणपत’ की बात करें तो उसने ढाई करोड़ की धीमी ओपनिंग की और दूसरे दिन भी जादू चलाने से चूक गई। Sacnilk के मुताबिक, ‘गणपत’ ने दूसरे दिन करीब 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ेंः 'गणपत' को तगड़ी टक्कर दे रही 'टाइगर नागेश्वर राव', बॉक्स ऑफिस पर सेनन सिस्टर्स में से किसने मारी बाजी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 October 2023 at 10:07 IST