Published 21:47 IST, November 24th 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तराखंड में भी कर मुक्त किया जाएगा
उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के बाद गोधरा अग्निकांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तराखंड में भी कर मुक्त किया जाएगा ।
Advertisement
उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के बाद गोधरा अग्निकांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तराखंड में भी कर मुक्त किया जाएगा ।
यह घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को यहां फिल्म देखने के बाद की। इस दौरान उनके साथ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी के अलावा उनके कैबिनेट सहयोगी, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे ।
सत्ताईस फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना को लेकर बनाई गयी फिल्म को देखकर बाहर आए मुख्यमंत्री ने कहा, 'अयोध्या से सवार हुए 59 रामभक्त साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और गोधरा स्टेशन पर उसमें आग लगा दी गयी जिससे वे असमय काल के गाल में समा गए । इस पूरे मामले में पड़ताल कम और राजनीति ज्यादा हुई । जो सही बात थी, वह सामने नहीं आयी ।'
मुख्यमंत्री ने सच्चाई को देश के सामने लाने के लिए फिल्म की निर्माता एकता कपूर और अभिनेता मैसी सहित उसकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म में बताया गया है कि वास्तव में घटना क्या थी और 'अर्बन नक्सल' मीडिया ने किस प्रकार से उस घटना को एक झूठ के रूप में प्रचारित किया।
सभी से इस फिल्म को देखने की अपील करते हुए धामी ने कहा कि इस फिल्म को उत्तराखंड में कर मुक्त किया जाएगा । पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।
21:47 IST, November 24th 2024