पब्लिश्ड 21:46 IST, October 14th 2024
नहीं रहे 'धोंडू' बनकर सबको हंसाने वाले Atul Parchure, इन सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग से जीता दिल
Atul Parchure ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। आइए जानते हैं उन्होंने किन-किन फिल्मों और शोज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
Atul Parchure Films And Shows: मराठी से लेकर हिंदी फिल्मों और शोज तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले दिग्गज एक्टर अतुल परचुरे ने 14 अक्टूबर 2024, सोमवार को कैंसर (Atul Parchure which cancer) की बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। एक्टर ने अपने लंबे करियर के दौरान कई मराठी और हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज में भी काम किया है। साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'बेदर्दी' से फिल्मों में एंट्री करने वाले अतुल 'कपिल शर्मा शो' में कई किरदारों को निभाने के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं अतुल (Atul Parchure) की उन फिल्मों और शोज के बारे में जिससे उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
हिंदी और मराठी इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जानें वाले अतुल परचुरे (Atul Parchure) को एक्टिंग का काफी शौक था। यही वजह थी की वह कॉलेज के दिनों से ही थिएटर से जुड़ गए थे। उन्होंने कई नाटकों में काम किया और फिर जल्द ही उन्हें छोटे पर्दे पर अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिल गया। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'बेदर्दी' से फिल्मों में एंट्री की, फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स के साथ-साथ शोज में भी काम किया।
अतुल परचुरे ने इन हिंदी फिल्मों और शोज से जीता दर्शकों का दिल (Atul Parchure Hindi Movies and Shows)
दिवंगत एक्टर बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया', 'क्यों की...', 'क्यों की... मैं झूठ नहीं बोलता', 'स्टाइल', 'क्या दिल ने कहा', 'चोर मचाये शोर', 'गॉड ओनली नोज', 'कलकत्ता मेल', 'जजंतरम ममंतरम', 'तुमसा नहीं देखा', 'यकीन', 'चकाचक', 'कलयुग', 'अंजाने - द अननोन' जैसी नामी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा ये कई नामी टीवी शो में भी नजर आए। 'कपिल शर्मा शो', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'खिचड़ी', 'आर के लक्ष्मण की दुनिया' जैसे पॉपुलर टीवी शो में अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब लोट-पोट कर चुके हैं।
इन मराठी शोज में भी किया है काम (What are Atul Parchure's Marathi shows?)
अतुल परचुरे हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों और शोज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में जी मराठी चैनल पर 'अली मुमी गुपचिली', 'जाओ सून मी हये घरची', 'जागो मोहन प्यारे', 'भागो मोहन प्यारे' जैसे धारावाहिकों में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कई नाटकों में भी अभिनय किया है।
इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
वहीं 14 अक्टूबर 2024, सोमवार को अतुल परचुरे (Atul Parchure) की अचानक मौत की खबर से मराठी और हिंदी इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी। हर कोई एक्टर की यूं अचानक मौत की खबर सुन सुन्न पड़ गया और हर कोई एक्टर को नम आंखों से श्रंद्धाजलि दे रहा है।
यह भी पढ़ें… Atul Parchure Death: मशहूर एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
अपडेटेड 21:46 IST, October 14th 2024