sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:04 IST, November 25th 2024

'जिस बच्चे को दुनिया Virat-Anushka का बेटा समझ रही है, वो कोई और है' बुआ ने अकाय पर किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli-Anushka Sharma की हाल में कथित तौर पर बेटे अकाय संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर अब क्रिकेटर की बहन भावना कोहली डिंगरा का रिएक्शन सामने आया है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Akay Viral Video
अकाय के वायरल वीडियो पर बुआ का रिएक्शन | Image: instagram

Aunt Bhawna Kohli Dhingra Reaction On Akay Viral Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli-Anushka Sharma) बी-टाउन के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं। विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। खासकर यह कपल अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा नजर आ रहा है। जिसे लोग कथित तौर पर विराट-अनुष्का के लाडले अकाय (Akay) की तस्वीर बता रहे हैं। इसी बीच क्रिकेटर की बहन भावना कोहली ढींगरा (Bhawna Kohli Dhingra) का रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल, चार दिनों तक चलने वाले पर्थ टेस्ट सीरीज (Perth Test Series) का पहला मैच ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जा रहा था। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी स्टेडियम पहुंची थी, जहां एक्ट्रेस के साथ एक बच्चा नजर आया। जिसका वीडियो सामने आते ही लोग दावा करने लगे कि यह बच्चा अनुष्का और विराट कोहली का बच्चा अकाय (Akay Viral Video) है। वहीं अब अकाय की बुआ भावना कोहली ढींगरा (Bhawna Kohli Dhingra Reactio) इस पर बड़ा खुलासा किया है।

'जिस बच्चे को दुनिया Virat-Anushka का बेटा समझ रही है, वो...'

भावना कोहली ढींगरा ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो में नजर आने वाले बच्चे को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के दोस्त की बेटी को अकाय समझे जाते देखा। तस्वीर में दिख रहा बच्चा हमारा अकाय नहीं है। धन्यवाद'

'प्राइवेसी में दखलअंदाजी ना किया जाए...'

आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे अकाय का फरवरी महीने में स्वागत किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने लंदन शिफ्ट होने की अनाउंसमेंट की थी। बता दें कि विराट-अनुष्का अपने बच्चों को लेकर काफी सजग हैं. वे बिटिया वामिका को भी कैमरे के सामने नहीं लाते। वहीं कोहली ने बकायदा फोटाग्राफर से अपील की है कि उनकी प्राइवेसी में दखलअंदाजी ना किया जाए। 

यह भी पढ़ें… 'मैं उनपर अपनी जान से ज्यादा...', AR Rahman से तलाक के बाद सायरा ने ट्रोलर्स को दिया मुहंतोड़ जवाब

अपडेटेड 22:04 IST, November 25th 2024