sb.scorecardresearch

Published 20:24 IST, May 13th 2024

मदर्स डे सेलिब्रेशन का सारा केक खा गए तैमूर और जेह, करीना कपूर खान ने शेयर की PHOTOS

कपूर फैमिली ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। करीना के बेटे तैमूर और जेह केक का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Kapoor Family Mother's Day Celebration
कपूर फैमिली मदर्स डे सेलिब्रेशन | Image: Instagram

Mother's Day Celebration 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोमवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई, जिसमें उन्होंने घर पर बने चॉकलेट केक की तस्वीरें शेयर कीं।

'जब वी मेट' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने घर पर तैयार किए गए चॉकलेट केक की सीरीज फोटोज पोस्ट की। कैंडिड शॉट्स में करीना के बेटे तैमूर और जेह केक का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, “अंदाज़ा लगाओ कि मेरे मदर्स डे का सारा केक किसने खाया।” इसके बाद उन्होंने इंद्रधनुष और रेड हार्ट वाले इमोजी लगाया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना को हाल ही में राजेश ए. कृष्णन द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म 'क्रू' में देखा गया था।

फिल्म में करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन हैं, साथ ही दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

वह जल्द ही फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: Panchayat 3: जितेंद्र कुमार का कटा पत्ता? फुलेरा गांव में निकली सचिव जी की वैकेंसी, मांगे गए CV

Updated 20:24 IST, May 13th 2024