sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:34 IST, January 12th 2025

ताहिरा कश्यप की ससुराल में ऐसी थी पहली लोहड़ी, शेयर की यादें

निर्देशक और निर्माता ताहिरा कश्यप ने रविवार को लोहड़ी के त्योहार से पहले अपनी शादी की पहली लोहड़ी से जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि किस तरह से यह त्योहार उन्होंने अपने परिवार के साथ मनाया था।

Follow: Google News Icon
  • share
Ayushmann Khurrana, tahira kashyap
Ayushmann Khurrana, tahira kashyap | Image: Varinder Chawla

निर्देशक और निर्माता ताहिरा कश्यप ने रविवार को लोहड़ी के त्योहार से पहले अपनी शादी की पहली लोहड़ी से जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि किस तरह से यह त्योहार उन्होंने अपने परिवार के साथ मनाया था।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना से शादी करने वाली ताहिरा ने कहा, "पंजाबी संस्कृति में शादी के बाद पहली लोहड़ी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। मेरे ससुराल वालों ने हमारे लिए एक पार्टी रखी थी। इस मौके पर न्यूली मैरिड कपल अलाव के चारों ओर घूमते हैं। इसके साथ ही हम गजक (चिक्की), मूंगफली और पॉपकॉर्न का आनंद लेते थे।"

उन्होंने आगे कहा, "इस दौरान गाने की आखिरी दो पंक्तियां मुझे बहुत हंसी दिलाती हैं। उनका शाब्दिक अर्थ है, 'हमें लोहड़ी दो, तुम्हारी जोड़ी लंबी हो, चाहे तुम रोओ या बाद में सिर पीटो।' यह आशीर्वाद पंजाबी जोड़ों को उनके बड़े-बुजुर्ग देते हैं।"

वहीं, काम की बात करें तो ताहिरा कश्यप ने 'शर्माजी की बेटी' से निर्देशन की शुरुआत की। नई पीढ़ी और महिलाओं को प्रेरित करने में अपने योगदान के लिए जानी जाने वाली ताहिरा ने फिल्म के लिए अपार प्यार हासिल किया।

इस बीच उनके पति आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म 'थमा' की शूटिंग कर रहे हैं। अभी फिल्म की कुछ रोमांचक शूटिंग चल रही है।

'थामा' को एक 'खूनी प्रेम कहानी' माना जाता है, जो मैडॉक की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। यह फिल्म एक दिलचस्प प्रेम कहानी दिखाती है, जो एक खूनी बैकग्राउंड पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे प्रमुख कलाकारों के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन 'मुंज्या' फेम आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसे निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है और दिनेश विजान तथा अमर कौशिक ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ेंः 54 साल की मनीषा कोइराला को फिर हुआ प्यार, दूसरी बार घर बसाने को तैयार? बोलीं- मेरा पार्टनर मेरे साथ…

अपडेटेड 21:34 IST, January 12th 2025