sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:49 IST, February 28th 2024

अब शादी रचाने जा रही Taapsee Pannu, 10 साल तक डेटिंग के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी की बनेंगी दुल्हनिया!

Taapsee: रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी ने भी अपनी शादी के लिए उदयपुर की लोकेशन को चुना है। इससे पहले कई एक्ट्रेस उदयपुर में शादी रचा चुकी हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Taapsee Pannu Wedding News
तापसी पन्नू जल्द करेंगी शादी! | Image: Instagram

Tappsee Pannu Wedding News: बॉलीवुड में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। कई सेलिब्रिटीज इन दिनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में रकुल प्रती सिंह और जैकी भगनानी की वेडिंग काफी चर्चाओं में रहीं। इसके अलावा पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी जल्द शादी रचाने जा रहे हैं। वहीं, लिस्ट में नया नाम एक्ट्रेस तापसी पन्नू का भी जुड़ गया है।

जी हां, खबरों की मानें तो एक्ट्रेस तापसी पन्नू अगले महीने शादी रचाने को तैयार हैं। वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ मार्च में शादी करने वाली हैं। तापसी और मैथियास पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

उदयपुर में होगी तापसी की शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी और मैथियास मार्च के अंत में शादी के बंधन में बंधेंगे। बताया जा रहा है कि तापसी ने भी अपनी शादी के लिए उदयपुर की लोकेशन को चुना है। इससे पहले कई एक्ट्रेस उदयपुर में शादी रचा चुकी हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी के नाम शामिल हैं।

परिवार के सदस्यों के बीच होगी शादी

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि तापसी पन्नू और मैथियास बो की शादी सिख और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होगी। शादी का फंक्शन इंटीमेट तरीके से होगा। इसमें केवल परिवार के ही सदस्य शामिल होंगे। हालांकि, अब तक कपल की ओर से इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

10 साल से रिलेशनशिप में हैं तापसी और मैथियास

बताया जाता है कि 36 साल की तापसी पन्नू 10 सालों से मैथियास बो संग रिलेशनशिप में है। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट ही रखा। तापसी ने कई बार मैथियास संग अपने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हाल ही में तापसी ने खुलासा किया था कि जब वो मैथियास के साथ उनकी पहली मुलाकात हुआ थी, तब अपनी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' की शूटिंग कर रही थीं। ये एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड फिल्म थीं।

बता दें कि 43 साल के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। वह दो बार के यूरोपियन चैम्पियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। वहीं, साल 2020 में उन्होंने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें: ...तो Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग रिलेशन को किया कंफर्म? फैंस समझ गए एक्ट्रेस का इशारा
 

अपडेटेड 18:14 IST, February 28th 2024