sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:32 IST, November 22nd 2024

'दिल को छू लिया', सुरैना रैना ने की विजय 69 की जमकर तारीफ, कहा- अनुपम खेर का सबसे बेहतरीन का काम

विजय 69 की सुरैश रैना ने खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि फि‍ल्में देखते समय मेरी आंखें शायद ही कभी नम होती हैं, लेकिन इस फि‍ल्म ने मेरे दिल को छू लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
suresh raina on vijay 69
suresh raina on vijay 69 | Image: IMDB, Instagram
Advertisement

Suresh Raina on Vijay 69: पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘विजय 69’ की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें फेमस बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अब तक का सबसे बेहतरीन काम किया है।

फिल्‍म देखने के बाद स्टार क्रिकेटर ने एक्स पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, साथ ही लिखा, '' मैंने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही 'विजय 69' देखी। यह वाकई एक अनमोल फिल्म है। मैं फिल्‍म में दिए गए खूबसूरत संदेश से प्रभावित हूं, जो यह सिखाता है क‍ि हमें अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।''

क्रिकेटर ने आगे लिखा, ''अनुपम जी, यह आपका सबसे बेहतरीन काम है। फि‍ल्में देखते समय मेरी आंखें शायद ही कभी नम होती हैं, लेकिन इस फि‍ल्म ने मेरे दिल को छू लिया और याद दिला दी कि कैसे मैंने अपने देश के लिए खेलने और भारत को गौरवान्वित करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष किया। मुझे लगता है कि हम सभी में एक विजय मैथ्यू है।''

पूर्व क्रिकेटर ने सभी को एक संदेश देते हुए कहा कि वे जो चाहते हैं उसे कभी न छोड़ें।

उन्‍होंने कहा,'' आप अपनी इच्छाशक्ति से सब हासिल कर सकते हैं.. विजय 69 में अपने काम के माध्यम से हमें प्रेरित करने के लिए एक बार फिर अनुपम जी को धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हर भारतीय यह फिल्म देखेगा।''

'विजय 69' एक खास तरह की फिल्‍म है] जिसमें 69 साल का एक बुजुर्ग अपने आप को चुनौती देते हुए ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। इसमें अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। इसे अक्षय रॉय ने लिखा और निर्देशित किया है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने से पहले, अनुपम ने 69 वर्षीय ट्रायथलीट की भूमिका निभाते हुए फिल्म के सेट पर लगी चोट के बारे में अपने फैंस से बात की थी।

अभिनेता ने आईएएनएस को बताया कि उनके कंधे में गंभीर चोट लगी है, लेकिन इससे वे परेशान नहीं हुए, क्योंकि असहनीय दर्द के बावजूद उन्होंने काम करना जारी रखा।

उन्‍होंने बताया था, "यह एक गंभीर चोट थी। मेरा कंधा टूट गया था, लेकिन फिर भी मैंने काम जारी रखा। मुझे लगता है कि प्रशिक्षण आपको यही सिखाता है।

यह भी पढ़ें: एआर रहमान के तलाक के ऐलान के बाद उनकी बेटी ने किया पोस्ट, लिखा- हर कठिनाई के बाद आसानी...

17:32 IST, November 22nd 2024