अपडेटेड 21 October 2021 at 00:06 IST
सनी लियोनी ने मनाया अपने पति डेनियल वेबर का स्पेशल बर्थडे, शेयर की सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें
बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के बर्थडे पर खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पति के प्रति प्यार भी खास तौर पर झलक रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी (sunny leoane) इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। खास बात यह है कि वो करियर के साथ-साथ अपनी फैमिली ( family) को भी टाइम देती हैं। उनके तीनों बच्चे और पति सनी के दिल के बेहद करीब हैं, जो अधिकतर उनके साथ रहते भी हैं। एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने पति पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) का बर्थडे मनाया है। इस दिन को उन्होंने खास तरीके से सेलिब्रेट किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। तस्वीरों के अलावा सनी ने अपने पति के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है, जिसमें उनका प्यार झलक रहा है।
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने पति के बर्थडे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में पूरी फैमिली एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। खास कर सनी ओर डेनियल का लुक फैंस को पसंद आ रहा है। इसमें सनी ने व्हाइट टॉप एंड लाइट स्काइ ब्लू कलर की टॉप पहनी हुई हैं। वहीं डेनियल ब्लैक पैंट और शर्ट में कुल नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही तीनों बच्चे बेहद क्यूट दिख रहे हैं। इस दौरान निशा वेबर( Nisha Weber) के साथ आशेर (Asher) और नूह (Noah) पोज देते हुए नजर आए।
पति के लिए लिखा प्यारा सा नोट
इस दिन को यादगार बनाने के लिए सनी लियोनी ने अपने पति के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा। एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयरे करते हुए कैप्शन में लिखा, ''उस आदमी को जन्मदिन मुबारक हो, जिसे मैं प्यार करती हूं! एक दिन/सप्ताह/महीने/या वर्ष के भीतर बहुत सी चीजें होती हैं, इसे ट्रैक करना मुश्किल है, लेकिन एक चीज जो हमेशा है वह है मेरे पास आपके लिए प्यार और वह देखभाल जो आप सभी तक है! आप एक अद्भुत व्यक्ति हैं, पिता, बॉस और प्रेमी !! हैप्पी बर्थडे बेबी लव !!” इस पोस्ट को अपलोड होते ही फैंस का प्यार भी मिल रहा है। लोगों ने बर्थडे विश करते हुए कमेंट किया है।
हाल ही में मनाया था बेटी का बर्थडे
सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी निशा वेबर का बर्थडे मनाया है। बर्थडे पार्टी मनाने के लिए उन्होंने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को मुंबई के अपने नए घर पर बुलाया। निशा के लिए पूरे घर को सफेद रंग और हरे गुब्बारों से घर को सजाया गया। बर्थडे गर्ल अपने जुड़वां भाइयों आशेर (Asher) और नूह (Noah) के साथ पोज देती हुई भी नजर आई। सनी ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरी स्पेशल बेबी गर्ल निशा वेबर को हैप्पी बर्थडे! आप आज 6 साल के हो गए हो और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है! तुम्हारे पापा और मैं तुमसे बहुत प्यार करते हैं!! @dirrty99 लव यू, बेबी गर्ल!
Advertisement
ये भी पढ़ें- साजिद नाडियाडवाला जल्द करेंगे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की 'तड़प' का ट्रेलर रिलीज, पोस्ट शेयर कर की डेट की घोषणा
Advertisement
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 21 October 2021 at 00:06 IST