sb.scorecardresearch

Published 22:28 IST, December 21st 2024

अचानक मंच पर फूट-फूट कर रोने लगे Anupam Kher, कहा- बहुत मुश्किल पंगा ले लिया, एक्टर अभी जिंदा है...

'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' के मंच पर अनुपम खेर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने 'सारांश' के आइकॉनिक सीन को भी फिर से करके दिखाया।

Reported by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share

Anupam kher: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की धाक जमाने वाले अनुपम खेर अब तक 500 से अधिक फिल्म कर चुके हैं। साल 1984 में आई फिल्म 'सारांश' में अनुपम खेर को पहला बड़ा ब्रेक मिला था। इसमें उन्होंने 70 साल के बूढ़े-लाचार पिता का भूमिका निभाई थी। 1984 में उनकी उम्र महज 28 साल थी। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अनुपम खेर को फिल्मफेयर से बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था।

रिपब्लिक भारत के 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' के मंच पर अनुपम खेर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें बताईं, जो उन्होंने पहले कभी शेयर नहीं की थीं। फिल्म सारांश के एक सीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए बी.वी.प्रधान की भूमिका निभाना बहुत मुश्किल था। हमेशा मुझसे लोग पूछते हैं कि आप 28 साल के थे, शादी नहीं हुई थी, कोई बच्चा नहीं था तो आपने वो सीन कैसे किया।' 'संगम' के मंच पर अनुपम खेर ने उस आइकॉनिक सीन को फिर से करके दिखाया।

मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे अनुपम खेर

अनुपम खेर ने कहा कि एक एक्टर को खुदको टेस्ट करते रहना बहुत जरूरी होता है। फिल्म सारांश में मेरा एक बहुत आइकॉनिक सीन था, जब बी.वी.प्रधान कस्टम ऑफिस जाते हैं। खेर ने कहा कि मैं LIVE TV पर वो सीन फिर से करना चाहता हूं, मैं देखना चाहता हूं कि मेरे अंदर वो एक्टर अभी भी जिंदा है या नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत मुश्किल पंगा ले लिया है, लेकिन मैं इसे करूंगा।

अनुपम खेर ने मंच पर अपनी पीठ घुमाकर कहा कि जब मैं सीन कर रहा था, तो सोच रहा था कि मेरे मां-बाप ने मुझे मुश्किल से यहां तक भेजा है। मैं रेलवे प्लेटफार्म पर सोता हूं। अगर इस फिल्म में मेरा कुछ नहीं हुआ, तो मेरा कुछ नहीं होगा। मेरे लिए फिल्म का ये सीन बहुत जरूरी है। इतना कहने के बाद जब अनुपम खेर ने दर्शकों की तरफ पलटा तो फिल्म के डायलॉग बोलते हुए उनकी आंखों में आंसू थे। भरे मंच पर बी.वी.प्रधान का किरदार निभाते हुए अनुपम खेर रो रहे थे। ये देख पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

यहां देखें पूरा वीडियो- 

Loading...

Updated 22:33 IST, December 21st 2024