sb.scorecardresearch

Published 07:21 IST, August 22nd 2024

Stree 2 ने अपनी ‘चोटी’ में लपेटा पूरा बॉलीवुड! 600 करोड़ के बजट वाली Kalki 2898 AD को भी नहीं छोड़ा

Stree 2 Day 7 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने सात दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Stree 2 to beat Kalki 2898 AD
‘कल्कि 2898 AD’ को पछाड़ने आ रही ‘स्त्री 2’ | Image: INSTAGRAM

Stree 2 Day 7 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सात दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी भी फिल्म इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है, अभी तो इसे और माइलस्टोन अचीव करने हैं।

बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी को लेकर लोगों के अंदर दिलचस्पी जगाने के लिए अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री’ को बड़ा श्रेय दिया जाता है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम किरदार निभाया है। सीरियस सिचुएशन में भी जिस तरह हर किरदार पंच लाइन मारकर लोगों को हंसाता है, ये दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।

‘स्त्री 2’ ने सात दिनों के अंदर ही उड़ा दिया गर्दा

Sacnilk ने ‘स्त्री 2’ के डे 7 के अर्ली ट्रेंड शेयर किए हैं जिनके मुताबिक, सातवें दिन यानि रिलीज के बाद पहले बुधवार को फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके बाद, फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 275.35 करोड़ रुपए हो गया है। इसका मतलब साफ है कि अगले दो दिनों में फिल्म 310 करोड़ रुपए से ज्यादा की धुआंधार कमाई आराम से कर लेगी। ये केवल भारत के नंबर हैं। दुनियाभर में तो ‘स्त्री 2’ ने 347.48 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। 

‘कल्कि 2898 AD’ को पछाड़ने आ रही ‘स्त्री 2’

जिस तेजी से ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि वो बहुत जल्द प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को भी धोबी पछाड़ करने वाली है। जी हां, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म ‘कल्कि’ है जिसका कलेक्शन 292.26 करोड़ रुपए था। आज श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ की फिल्म इसे बीट करते हुए आगे निकल जाएगी और पहले नंबर पर आकर बाजी मार लेगी।

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर भी 'स्त्री' का कब्जा, इस मामले में पीएम मोदी को पीछे छोड़ आगे निकलीं श्रद्धा कपूर 

Updated 07:21 IST, August 22nd 2024