sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:30 IST, August 17th 2024

Stree 2 Day 2 BO: श्रद्धा कपूर ने दी बड़े से बड़े सुपरस्टार को टक्कर, दूसरे दिन भी कर डाला कारनामा

Stree 2 Day 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। दूसरे दिन भी जोरदार कमाई की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
A poster of Stree 2.
‘स्त्री 2’ | Image: INSTAGRAM

Stree 2 Day 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की ‘स्त्री 2’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। पहले दिन 64.80 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग के साथ ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई है। अब दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं जो ये बता रहे हैं कि फिल्म अभी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है।

अमर कौशिक ने एक बार फिर अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया है। दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर करीब 42.08 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। फिर भी कमाई जोरदार कर रही है और वीकेंड में नंबर काफी बढ़ने की उम्मीद है।

‘स्त्री 2’ ने दूसरे दिन भी मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

Sacnilk की माने तो, ‘स्त्री 2’ ने दूसरे दिन करीब 30 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बाद में बदलाव हो सकता है। पहले दिन के मुकाबले कमाई लगभग आधी गिर गई है लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कल शुक्रवार था। वीक डे में वैसे भी कलेक्शन थोड़ा कम ही रहता है। आज से वीकेंड शुरू हो रहा है तो ‘स्त्री 2’ के बॉक्स ऑफिस नंबर बढ़ने वाले हैं। 

अब दो दिनों के बाद पंकज त्रिपाठी की फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपए से थोड़ा ही पीछे रह गया है और आज फिल्म इतना भी क्रॉस कर लेगी। कुछ दिनों के बाद रक्षाबंधन आ रहा है। ऐसे में उस दिन भी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की छप्परफाड़ कमाई होने वाली है।

‘स्त्री 2’ ने पहले दिन ही तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

अमर कौशिक की ‘स्त्री 2’ ने रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल अगेन’ को पछाड़ते हुए हॉरर-कॉमेडी जॉनर में सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल कर ली है। इसके अलावा, सीक्वल फिल्म के मामले में भी ‘स्त्री 2’ ने इतिहास रच दिया है। ‘टाइगर 3’ की 43 करोड़ रुपए की ओपनिंग के मुकाबले, ‘स्त्री 2’ ने 60 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं। ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फीमेल लीड वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ये खिताब करीना कपूर खान की ‘वीरे डी वेडिंग’ के नाम था जिसने 10.70 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज के बीच शॉपिंग करने निकलीं Hina Khan, शेयर की तस्वीरें; देख फैंस हो गए इमोशनल

अपडेटेड 07:30 IST, August 17th 2024