Published 07:04 IST, August 31st 2024
Pathaan, Gadar 2 के कलेक्शन पर भारी पड़ी Stree 2 की ‘चोटी’, 16वें दिन की कमाई से किया सबको तहस-नहस
Stree 2 Day 16 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने दो हफ्तों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 16वें दिन भी उसने कमाल कर दिया।
Stree 2 Day 16 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बड़े पर्दे पर बाकी सभी फिल्मों को धूल चटा दी है। फिल्म ने केवल दो हफ्तों में वो कारनामा कर दिखाया है जो ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्में भी नहीं कर पाईं। अब उसके 16वें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जो साबित करते हैं कि फिल्म अभी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है।
इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉलीवुड में एक बेंचमार्क सेट कर दिया है। अमर कौशिक ने जैसा जादू 6 साल पहले फिल्म ‘स्त्री’ के साथ क्रिएट किया था, अब इसके सीक्वल के साथ उसने उससे कई गुना ज्यादा धमाका मचा दिया है।
16वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है ‘स्त्री 2’
‘स्त्री 2’ ने दूसरे वीक में 141.4 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। अब इसके डे 16 के कलेक्शन की जानकारी भी सामने आ गई है जो Sacnilk ने दी है। उसके शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘स्त्री 2’ ने डे 16 यानि तीसरे शुक्रवार को करीब 7.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 440.80 करोड़ रुपए हो गया है।
आज शनिवार है। तीसरा वीकेंड शुरू हो चुका है, ऐसे में आज भारत में फिल्म ‘स्त्री 2’ की कमाई आराम से 450 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी और हो सकता है कि आने वाले वीक में ये 500 करोड़ रुपए के क्लब में धमाकेदार एंट्री भी मार ले।
‘स्त्री 2’ ने बड़ी फिल्मों को दिखाया ठेंगा
16वें दिन भी इतनी कमाई करना कोई आसान बात नहीं है। 7.75 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ ने ’पठान' और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। जहां ‘पठान’ ने डे 16 पर 5.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं ‘जवान’ भी 7.61 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ पीछे रही। हालांकि, बात करें तीसरे शुक्रवार के नंबर की तो ‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’ को भी धूल चटा दी है। सनी देओल स्टारर ने तीसरे फ्राइडे को 7.10 करोड़ रुपए कमाए थे।
ये भी पढ़ेंः 31 अगस्त को बड़ा धमाका करेगी ये दिग्गज बॉलीवुड सिंगर, पोस्ट में लिख दी सनसनी मचाने वाली बात
Updated 07:04 IST, August 31st 2024