पब्लिश्ड 15:07 IST, September 18th 2024
कोई नहीं टक्कर में… Stree 2 ने Jawan को पछाड़ते हुए रचा इतिहास, बनाया हिंदी सिनेमा में बड़ा रिकॉर्ड
Stree 2 Box Office: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने 'जवान' को पछाड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।
Stree 2 Box Office: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ दिन पर दिन नए-नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। फिल्म ने जबसे सिनेमाघरों में दस्तक दी है, तबसे ही इतिहास रच रही है। अब उसने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जवान’ को भी पछाड़ दिया है।
‘स्त्री 2’ 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। अब रिलीज होने के केवल 35 दिनों में, ‘स्त्री 2’ ने ‘जवान’ को धूल चटाते हुए अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का ताज अपने सिर पहन लिया है।
'स्त्री 2' ने ‘जवान’ को पछाड़ते हुए रचा इतिहास
'स्त्री 2' में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम किरदार निभाया है। इसने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों रुपए की कमाई कर ली थी। अब ‘स्त्री 2’ ने एटली की ‘जवान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर सिनेमाई इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “स्त्री2 ने इतिहास रच दिया है। वो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। वो जवान [हिंदी संस्करण] के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर गई और अब 600 करोड़ रुपए के क्लब की ओर दौड़ रही है”।
'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कितने कमाए
'स्त्री 2' के मेकर्स ने 14 अगस्त की शाम को फिल्म रिलीज की थी जिससे इसके ओपनिंग डे कलेक्शन में अच्छा खासा इजाफा देखा गया। इस हफ्ते तक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 586 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। इससे ये साबित होता है कि कैसे एक महीने बाद भी सरकटे का आतंक दर्शकों को कितना डरा रहा है।
बात करें इस वीक के कलेक्शन की तो ‘स्त्री 2’ ने शुक्रवार को 3.60 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.55 करोड़ रुपये और रविवार को 6.85 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है। इसके बाद सोमवार को 3.17 करोड़ रुपये और मंगलवार को 2.65 करोड़ रुपये कमा डाले। 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे हफ्ते में ही 453.60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली थी।
अपडेटेड 15:13 IST, September 18th 2024