sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:52 IST, August 15th 2024

Stree 2 का जबरदस्त क्रेज, हर घंटे बिक रहे 40 हजार टिकट, राजकुमार-श्रद्धा स्टारर बना रही रिकॉर्ड!

Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को लेकर फैंस हद से ज्यादा एक्साइटेड हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म कामयाबी के नए झंडे गाड़ रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Stree 2
Stree 2 | Image: X

Stree 2: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की ‘स्त्री 2’ का फैंस पिछले छह साल से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म जिस मोड़ पर खत्म हो गई है, उसने जाहिर तौर पर सीक्वल को लेकर लोगों की बेताबी बढ़ा दी है। फिल्म कल रात यानि 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

सामने आई जानकारी की माने तो फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। जी हां, पिछली रात और आज का कलेक्शन बढ़कर 40 करोड़ रुपए तक भी पहुंच सकता है।

राजकुमार और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का धमाका

कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो, पिछली रात हुए शो के बाद तो ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग में और भी इजाफा देखने के लिए मिल रहा है। लोगों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। रात को 9 बजे तक फिल्म ने 40 से 45 हजार तक टिकट बेच डाले थे। आज भी सुबह से ‘स्त्री 2’ के धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं। कहा तो ऐसी भी जा रहा है कि हर घंटे फिल्म के करीब 20 हजार टिकट बेचे जा रहे हैं। 

फिल्म कुछ घंटे पहले ही सिनेमाघरों में पहुंची है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड ऐनालिस्ट की माने तो ये शो फिल्म के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में करीब 7-8 करोड़ रुपए तो आराम से जोड़ लेंगे। रिपोर्ट में ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के हवाले से बताया गया है कि नेशनल चेन्स में प्रीमियर शो की एडवांस बुकिंग लगभग 1 लाख 53 हजार से ज्यादा थी। 

‘स्त्री 2’ ने ‘फाइटर’ और ‘डंकी’ को भी पछाड़ा

15 अगस्त को रात 12.30 बजे तक, फिल्म ने 12 हजार शो के लिए 6.8 लाख टिकट बेच दिए हैं। ‘स्त्री 2’ ने ‘फाइटर’ को पछाड़ते हुए 2024 में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए पहले दिन की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग हासिल कर ली है। साथ ही, इसने 29% के साथ ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग को भी पीछे कर दिया है। 

हालांकि, हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि 15 अगस्त को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का सामना जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ से भी होने वाला है। तीनों ही बड़ी फिल्में हैं, ऐसे में तीनों को ही नुकसान तो झेलना ही होगा।

ये भी पढ़ेंः स्त्री के आगे नहीं चलेगा तारा सिंह का जादू? रिलीज से पहले मेकर्स का कदम लाएगा बॉक्स ऑफिस पर तबाही!

अपडेटेड 09:52 IST, August 15th 2024