sb.scorecardresearch

Published 22:40 IST, December 19th 2024

Sonu Sood ने दिल्ली वालों को दिया खास तोहफा, 'हिटमैन' गाने पर कही ये बात

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता सोनू सूद अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन में जुटे हैं। वह यो यो हनी सिंह के साथ दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि फिल्म का गाना ‘हिटमैन’ दिल्ली वालों के लिए एक तोहफा है और यह गाना दिल्ली वालों के लिए ही है।

Follow: Google News Icon
  • share
Sonu Sood
सोनू सूद ने दिल्ली वालों को दिया तोहफा | Image: IANS

Sonu Sood: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता सोनू सूद अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन में जुटे हैं। वह यो यो हनी सिंह के साथ दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि फिल्म का गाना ‘हिटमैन’ दिल्ली वालों के लिए एक तोहफा है और यह गाना दिल्ली वालों के लिए ही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अभिनेता ने कहा, “दो पंजाबी लड़के, एक शानदार गाना और एक ऐसा शहर जो पार्टी करना जानता है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ‘हिटमैन’ को दिल्ली लाना इसे घर लाने जैसा लगा। इस शहर का एनर्जी और म्यूजिक के प्रति प्यार बेजोड़ है।"

सोनू सूद ने कहा, "हनी और मैं दिल्ली वालों को एक ऐसा गाना देना चाहते थे जिसे वे अपना सकें। दिल्ली वालों को हमारे साथ डांस करते, खुश होते और जश्न मनाते देखना शानदार रहा। यह तो बस शुरुआत है, पार्टी और भी बड़ी होने वाली है।” पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में आयोजित एक ग्रैंड इवेंट में सोनू सूद और हनी सिंह की जोड़ी ने अपने खास अंदाज और पंजाबी पावर के साथ गाने पर परफॉर्म किया और दिल्ली के रंग में रंगे नजर आए।

हनी सिंह ने कहा, "मैं हिटमैन को पसंद करने और इसे हिट सॉन्ग बनाने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। सोनू सर और दिल्ली के लोगों के साथ इस पर थिरकना 2024 का जश्न मनाने का सबसे सही तरीका है। हमने दिल्ली में अद्भुत समय बिताया और इस दौरान यहां पर हमने जो एनर्जी महसूस की वह अविश्वसनीय थी। यह गाना उन सभी के लिए है जो डांस फ्लोर पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। नए साल के लिए आपको गाना मिल चुका है।“

शक्ति सागर प्रोडक्शन की सोनाली सूद और जी स्टूडियो के उमेश के.आर. बंसल द्वारा निर्मित और अजय धामा द्वारा सह-निर्मित, 'फतेह' साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी पेश करने को तैयार है। फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें… विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किसके लिए कही ये बात?

Updated 22:40 IST, December 19th 2024