Published 13:00 IST, November 25th 2024
Sonakshi-Zaheer: शादी के 5 महीने और चौथे हनीमून पर निकला कपल, इटली की सड़कों पर किया रोमांस
Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को पांच महीने पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर वे अपने चौथे हनीमून पर निकल गए हैं।
Sonakshi-Zaheer: बॉलीवुड की नई नवेली शादीशुदा जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) अपनी मैरिड लाइफ को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। कपल की शादी को 23 नवंबर को पांच महीने पूरे हुए हैं और इस मौके पर वे अपने चौथे हनीमून पर पहुंच गए हैं। अब उनके हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात सालों के रिलेशनशिप के बाद इस साल 23 जून को शादी रचाई थी। ये एक रजिस्टर्ड मैरिज थी जो दबंग स्टार के घर पर ही हुई थी। अब वो अपनी शादी के पांच महीने पूरे होने पर इटली चले गए हैं जहां से दोनों लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
चौथे हनीमून पर निकले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
अपनी पांच महीने की एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने इटली से एक फोटो शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘कपल अपनी शादी की पांचवी सालगिरह अपने चौथे हनीमून पर सेलिब्रेट कर रहा है। वाइब है। वाइब है। वाइब है’।
इसके अलावा, अभी कपल ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों फ्लोरेंस की सड़कों पर चलते नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी को काफी ठंड लग रही थी और वो जैकेट, मफलर डाले देखी जा सकती हैं। उन्हें ऐसे देख जहीर ने उनका खूब मजाक उड़ाया। बाद में सोनाक्षी उनके गाल पर मजाक में मार भी देती हैं जिससे उनके पति हैरान रह जाते हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक तो ठंडी और फिर ये आदमी। फ्लोरेंस से सिली पोस्टकार्ड। एंजॉय।
मिनी हनीमून पर हैं सोनाक्षी और जहीर
आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने एक ही हनीमून पर इतने पैसे खर्च करने से अच्छा छोटे-छोटे हनीमून यानि मिनी हनीमून पर जाने का फैसला किया है। वो इससे पहले फिलीपींस और यूएसए भी जा चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः हां हिंसा थी लेकिन मैं भी एक... Animal को मिली आलोचना पर रणबीर कपूर ने की खुलकर बात, ऐसे किया बचाव
Updated 13:00 IST, November 25th 2024