Published 08:07 IST, December 17th 2024
अगर दोबारा मेरे पिता की परवरिश पर सवाल उठाए...मुकेश खन्ना के इस कमेंट पर भड़कीं Sonakshi, दी चेतावनी
Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna: मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर कुछ ऐसा कह दिया था जिसपर एक्ट्रेस भड़क उठी हैं।
Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna: सोनाक्षी सिन्हा एक बार टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में रामायण से जुड़े सवाल का जवाब देने में विफल रहीं। उस समय उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। ये सालों पुरानी बात है लेकिन लगता है कि लोग अभी तक इसे भुला नहीं पाए हैं। 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने इसे फिर उठाया लेकिन इस बार दबंग स्टार ने उन्हें करारा जवाब दे डाला है।
मुकेश खन्ना हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और अक्सर अपने बयानों से विवाद खड़ा कर देते हैं। हाल ही में 'महाभारत' में भीष्म पितामह के रोल के लिए लोकप्रिय एक्टर ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कुछ कह दिया था जो अब उन्हीं पर भारी पड़ गया है।
मुकेश खन्ना पर क्यों बरस पड़ीं सोनाक्षी सिन्हा?
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा से KBC में पूछा गया था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे। एक्ट्रेस को इसका जवाब देने के लिए लाइफलाइन लेनी पड़ी जिसे देख अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। अब मुकेश ने सालों बाद ये मुद्दा फिर उठाया और कहा कि अगर सोनाक्षी को रामायण के बारे में नहीं पता तो ये उनकी नहीं, बल्कि उनके पिता की गलती है जिन्होंने उन्हें कुछ नहीं सिखाया।
उनका ये बयान देख जूनियर शॉटगन आगबबूला हो गई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर खन्ना को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि कैसे उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं जो उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं लेकिन नाम केवल सोनाक्षी का उछला। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि वो उस दिन ब्लैंक आउट हो गई थीं और जवाब भूल गई थीं।
सोनाक्षी ने लिखा- “लेकिन आप भी भगवान राम द्वारा सिखाए गए ‘भूलकर माफ करने’ के पाठ को भूल चुके हैं। अगर भगवान राम मंथरा, कैकेयी और रावण को माफ कर सकते हैं तो जाहिर है कि आप भी इतनी छोटी बात को जाने दे सकते हैं। ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी की जरूरत है लेकिन मैं चाहती हूं कि आप इसे भूल जाएं और खबरों में आने के लिए बार-बार इस मुद्दे को ना उठाएं”।
‘अगर दोबारा मेरे पिता की परवरिश पर कुछ कहा…’
इतना ही नहीं, राउडी राठौर फेम स्टार ने अंत में ये भी लिखा- “अगर अगली बार आपने मेरे पिता की परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखना कि ये उन्हीं की परवरिश है कि मैं आपसे इतनी इज्जत के साथ बात कर रही हूं जबकि आपने मेरी परवरिश पर इतना भद्दा कमेंट किया है”।
ये भी पढ़ेंः Pushpa 2: क्या RRR, क्या बाहुबली 2... 12वें दिन भी चला पुष्पाराज का जादू, हिंदी में ऐसे रचा इतिहास
Updated 08:07 IST, December 17th 2024