sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:32 IST, November 27th 2024

रात भर खेला वीडियो गेम, फिर लॉन्ग ड्राइव पर निकले... रोड एक्सीडेंट में डायरेक्टर के बेटे की मौत

Ashwini Dhir’s Son Dies: 'सन ऑफ सरदार' जैसी हिट फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी धीर के 18 वर्षीय बेटे जलज धीर की मौत हो गई है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
A file photo of Ashwini Dhir.
डायरेक्टर अश्विनी धीर | Image: X
Advertisement

Ashwini Dhir’s Son Dies: ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी हिट फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी धीर के 18 वर्षीय बेटे जलज धीर (Jalaj Dhir) की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जलज धीर की मौत 23 नवंबर को एक सड़क दुर्घटना में हुई है। 

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सड़क दुर्घटना के समय जलज धीर कार में तीन अन्य दोस्तों के साथ मौजूद थे जब ये हादसा हुआ। इस एक्सीडेंट में जलज के साथ साथ उनके एक और दोस्त की मौत हो गई है।

‘सन ऑफ सरदार’ के डायरेक्टर के बेटे की मौत

खबरों की माने तो, हादसे के वक्त जलज धीर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कार में थे। कार कथित तौर पर 120-150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी जब वह विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिविजन से टकरा गई। जलज के अलावा कथित तौर पर उनके दोस्त सार्थक कौशिक ने भी दम तोड़ जिया है जबकि उनके अन्य दो दोस्तों को मामूली चोटें आई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी जलज का दोस्त साहिल मेंधा चला रहा था और कथित तौर पर नशे में था। विले पार्ले पुलिस को जलज के एक दोस्त ने इसकी जानकारी दी जिसके बाद साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आधी रात तक खेला वीडियो गेम, फिर लॉन्ग ड्राइव पर निकले

सामने आई जानकारी के अनुसार, जलज धीर के घर पर उनके दोस्त पहुंचे थे जिन्होंने रात करीब तीन बजे तक वीडियो गेम खेला। इसके बाद सभी दोस्त लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। पहले उन्होंने कथित तौर पर एक रेस्टोरेंट में खाना खाया, फिर करीब 4 बजे गोरेगांव ईस्ट वापस आने के लिए निकल गए। खबरों की माने तो, ड्राइविंग करते वक्त साहिल का कंट्रोल खो गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

आगे बैठे साहिल और जेडन को मामूली चोटें आईं जबकि पीछे बैठे जलज और सार्थक काफी जख्मी हो गए थे। फिर जेडन ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से जलज को जोगेश्वरी पूर्व के ट्रॉमा अस्पताल पहुंचाया और वहां से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। सार्थक को साहिल द्वारा भाभा अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनकी भी मौत हो गई।

बेटे संग IFFI जाने वाले थे अश्विनी धीर

अश्विनी धीर को ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यू मी और हम’ और ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उन्हें अपने बेटे के साथ फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के लिए IFFI में जाना था।

ये भी पढे़ंः एक ही दिन होगी Nagarjuna के दोनों बेटों की शादी? अखिल अक्किनेनी की सगाई की तस्वीरें मचा रहीं धमाल

11:32 IST, November 27th 2024