पब्लिश्ड 09:29 IST, January 23rd 2025
Sky Force Day 1 Advance Booking: देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म लगाएगी अक्षय की नैया पार? रिलीज से पहले बिके इतने टिकट
Sky Force Day 1 Advance Booking: अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके हैं जो मेकर्स के लिए पॉजिटिव साइन दिखा रहे हैं।
Sky Force Day 1 Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में न्यूकमर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। अब रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हो रही फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आ चुकी है।
अक्षय कुमार ने अपने करियर में देशभक्ति से भरपूर कई फिल्में की हैं जिन्हें दर्शकों का प्यार भी मिला है। यही कारण है कि बैक-टू-बैक फ्लॉप दे रहे खिलाड़ी कुमार को फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से खासा उम्मीदें हैं। फैंस भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का एडवांस बुकिंग में कैसा रहा हाल?
Sacnilk की माने तो, फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अबतक 2D और IMAX 2D फॉर्मैट को मिलाकर करीब 63,591 टिकट बेच दिए हैं। इसके बाद, पहले दिन के लिए फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग दो करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म केवल हिंदी में ही रिलीज हो रही है। टिकट लाइव होने के तीन घंटे के अंदर ही इसका एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 40 लाख रुपये तक पहुंच गया था। आज शाम तक इसके नंबर और बढ़ने की उम्मीद है।
‘स्काई फोर्स’ है सच्ची घटनाओं पर आधारित
संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने फिल्म का सह-निर्देशन किया है जिसमें निमरत कौर (Nimrat Kaur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी अहम रोल में दिखाई देंगे। मेकर्स की माने तो, ‘स्काई फोर्स’ भारत के अब तक के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी है।
फिल्म IAF अफसर टी विजया (वीर) के इर्द-गिर्द घूमती है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो गए थे। अक्षय ने अपने साथी IAF अफसर केओ आहूजा का किरदार निभाया है जो विजया को खोजने के मिशन पर निकलता है।
ये भी पढे़ंः ये हमारे बीच की बात है…. जब सैफ ने जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की ये रिक्वेस्ट, दिया कितने पैसों का इनाम?
अपडेटेड 09:29 IST, January 23rd 2025