sb.scorecardresearch

Published 18:36 IST, October 4th 2024

ननद के बर्थडे पर भाभी करीना कपूर ने जमकर लुटाया प्यार, शेयर की खूबसूरत पलों की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने खूबसूरत अभिनेत्री और अपनी ननद सोहा अली खान को उनके 46वें जन्‍मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Kareena Kapoor
सोहा के बर्थडे पर करीना ने लुटाया प्यार | Image: IANS

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने खूबसूरत अभिनेत्री और अपनी ननद सोहा अली खान को उनके 46वें जन्‍मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें शानदार तस्वीरों की श्रृंखला है। तस्‍वीरों में सोहा, उनके पति सैफ अली खान, कुणाल खेमू, शर्मिला टैगोर और परिवार के सभी बच्‍चे दिखाई दे रहे है।

"जब वी मेट" में जबरदस्‍त अभिनय करने वाली अभिनेत्री करीना ने वीडियो के बैकग्राउंड में डांसिंग इन द फ्लेम्स" गाना बजाया है। स्‍टार ने अपनी ननद पर जमकर प्यार लुटाया है। सोहा की खूबियों को बड़े प्यार से डिफाइन किया है। उन्हें कई नाम दिए हैं। लिखा है, स्मार्ट, फनी, लविंग, केयरिंग, अपने काम को लेकर दीवानी, ग्लुटन फ्री, चॉकलेट केक, खूबसूरत, ननद सोहा को जन्मदिन की बधाई, ढेर सारा प्यार।

सोहा की बात करें तो उन्होंने 2004 में "दिल मांगे मोर" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें "रंग दे बसंती", "खोया खोया चांद", "99", "तुम मिले", "मिस्टर जो बी. कार्वाल्हो" जैसी फिल्मों में देखा गया। 2017 में उन्होंने किताब “द पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मॉडरेटली फेमस” लिखी।

इसके बाद उन्होंने 2017 में आदित्य केलगांवकर के निर्देशन में बनी एक लघु फिल्‍म “साउंडप्रूफ” में काम किया। सोहा अब जल्‍द ही नुसरत भरुचा अभिनीत “छोरी” के सीक्वल “छोरी 2” में नजर आएंगी। इसके पहले भाग में साक्षी नाम की एक गर्भवती महिला की कहानी बताई गई थी, जिसे एक सुदूर गांव में उसके ससुराल वालों द्वारा मार दी गई एक महिला की आत्मा ने परेशान कर रखा था।

बताया जा रहा है कि फिल्‍म में जहां साक्षी की कहानी खत्म हुई थी वहीं से “छोरी 2” की शुरुआत होगी। फिल्म में सोहा सहित पुराने और कुछ नए किरदार होंगे। “छोरी 2” का निर्देशन भी विशाल फुरिया ने किया है।

करीना की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म निर्माता हंसल मेहता की मिस्ट्री-थ्रिलर “द बकिंघम मर्डर्स” में नजर आई थीं। इस फिल्म को करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर ने बालाजी मोशन पिक्चर्स और महाना फिल्म्स के बैनर तले बनाया है। वह ऑल द बेस्ट’ फेम डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन अभिनीत ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी। इस एक्शन-ड्रामा में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, दयानंद शेट्टी और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं। 

यह भी पढ़ें… अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, कुछ इस अंदाज में बाहर आए 'हीरो नंबर 1'

Updated 18:36 IST, October 4th 2024