sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:24 IST, November 4th 2024

Singham Again Day 3 BO: ओपनिंग वीकेंड में छाया Ajay Devgn का जादू, आज से अग्नि परीक्षा शुरू

Singham Again Day 3 BO: अजय देवगन और अर्जुन कपूर की फिल्म 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जानिए पहले संडे कितना कलेक्शन किया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Ajay Devgn in Singham Again
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन | Image: instagram

Singham Again Day 3 BO: अजय देवगन और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। केवल तीन दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री कर ली है। हालांकि, रविवार यानि भाई दूज वाले दिन ‘सिंघम अगेन’ के बॉक्स ऑफिस नंबर में गिरावट देखी गई जो मेकर्स की चिंता बढ़ा सकती है।

रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अपने कॉप यूनिवर्स में सभी किरदारों को इकट्ठा कर दिया था। साथ ही, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ के रूप में दो और नए किरदारों को इंट्रोड्यूस करा दिया है।

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का संडे कैसा रहा हाल?

अब Sacnilk ने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। 43.5 करोड़ रुपए की धुआंधार ओपनिंग करने वाली फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। दूसरे दिन यानि अपने पहले शनिवार को इसने 42.5 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिर पहले संडे यानि तीसरे दिन तो इसका कलेक्शन काफी गिर गया। इसने तीसरे दिन लगभग 35 करोड़ रुपए की कमाई की है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कल भाई दूज का त्योहार भी था। फेस्टिव वीकेंड था, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली वीकेंड का भरपूर फायदा उठाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। अब तीन दिनों के बाद अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 121 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की मेगा कास्ट

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में फैंस को काफी सारे सितारे एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिले जिसका फायदा मेकर्स ने भी उठाया। अजय देवगन की फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन का रोल निभाया था जिसके लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है। इन दोनों के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Singham Again: 5-5 हीरो पर अकेले भारी पड़ा ये विलेन! डूब जाती फिल्म अगर नहीं होता 'डेंजर लंका'

अपडेटेड 07:24 IST, November 4th 2024