sb.scorecardresearch

Published 14:57 IST, November 6th 2024

Singham Again: डेंजर लंका के रोल से अर्जुन कपूर ने उड़ाया गर्दा, एक्टर बोले- रिस्पॉन्स से खुश हूं

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि डेंजर लंका के उनके किरदार को मिले दर्शकों के प्‍यार से वह बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि 'सिंघम अगेन' किरदार ने उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ा है, ठीक वैसे ही जैसे 2012 में 'इशकजादे' करते हुए लगा था।

Follow: Google News Icon
  • share
Arjun Kapoor's ethnic look
अर्जुन कपूर | Image: Instagram

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि डेंजर लंका के उनके किरदार को मिले दर्शकों के प्‍यार से वह बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि 'सिंघम अगेन' किरदार ने उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ा है, ठीक वैसे ही जैसे 2012 में 'इशकजादे' करते हुए लगा था।

अर्जुन ने कहा, "डेंजर लंका जैसे किरदार संग पर्दे पर वापसी करने से ऐसा लग रहा है जैसे मैं उन जड़ों से जुड़ रहा हूं जहां से मेरा करियर शुरू हुआ था, क्योंकि मैंने इश्कजादे में भी एक गंभीर भूमिका निभाई थी।''

रोहित शेट्टी अभिनीत इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए उन्हें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर अभिनेता बेहद खुश हैं।

अभिनेता ने कहा, "डेंजर लंका को मिली प्रतिक्रिया मेरे लिए बेहद खास है। प्रशंसकों को मेरा यह वाला अवतार बेहद ही पसंद आया।

आगे कहा, "हर भूमिका आपको आकार देती है, और इस भूमिका ने मुझे उस पल की याद दिला दी है जहां से मैंने अपनी शुरुआत की थी। मैं दर्शकों का आभारी हूं कि उन्होंने इस बदलाव को अपनाया और इस यात्रा में मेरे साथ शामिल हुए।"

अर्जुन ने डेंजर लंका के किरदार के लिए रोहित शेट्टी का आभार जताते हुए कहा, ''मैं रोहित सर का आभारी हूं कि उन्होंने इस किरदार को लेकर मुझ पर अपना भरोसा दिखाया।''

"सिंघम अगेन" दिवाली पर रिलीज की गई। फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ हैं। यह शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त है। फिल्म में रामायण के पात्रों से प्रेरणा ली गई है।

"सिंघम अगेन" ने अपने पहले चार दिनों में भारत में 139.25 करोड़ रुपये की कमाई की। अपनी रिलीज के बाद से फिल्म ने 140.11 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

निर्देशक रोहित शेट्टी बहुत खुश हैं क्योंकि "सिंघम अगेन" उनकी 10वीं और सबसे शानदार 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है।

रोहित ने इंस्टाग्राम पर उन फिल्मों की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इनमें 'सिंघम अगेन', 'सूर्यवंशी', 'सिम्बा', 'गोलमाल अगेन', 'सिंघम रिटर्न्स', 'दिलवाले' 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बोल बच्चन', 'सिंघम' और 'गोलमाल 3' शामिल हैं।

फिल्म निर्माता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। पिछली 16 फिल्मों में एक चीज जो हमेशा बनी रही है, वह है आपका प्यार। आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद।''

ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा शो में पत्नी से फ्लर्ट करते हुए नारायण मूर्ति ने क्या कह दिया? सुधा बोलीं- तब जवान थे ना

Updated 14:57 IST, November 6th 2024