अपडेटेड 20 August 2024 at 09:09 IST
Stree 2 BO Collection: ये 'स्त्री' रुकने वाली नहीं! 200 करोड़ का आंकड़ा पार, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड
श्रद्धा और राजकुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब फिल्म के पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Stree 2 Day 5 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की ‘स्त्री 2’ ने को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म पहले दिन से लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। ‘स्त्री 2’ ने रक्षाबंधन के दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने पांचवें दिन भी उम्मीदों से बेहतर परफॉर्म किया है। हालांकि फिल्म को त्योहार के मौके का खासा फायदा नहीं मिला है। अनुमान था कि राखी के दिन यानी 19 अगस्त को ‘स्त्री 2’ की छप्परफाड़ कमाई हो सकती है। इस बीच चार दिन की तुलना में मंडे टेस्ट कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है।
मंडे टेस्ट में कितनी पास हुई ‘स्त्री 2’
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘स्त्री 2’ ने पांचवे दिन महज 37 करोड़ की कमाई की है, जो कि चार दिन के मुकाबले कम मानी जा रही है। इसी के साथ मूवी का कुल कलेक्शन 228.45 करोड़ रुपये हो गया है। पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों के भीतर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो मेकर्स के लिए बेहद सरप्राइजिंग है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज पांचवें दिन 310 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
अमर कौशिक ने अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के मामले में एक बार फिर छक्का मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग हासिल किया, तब मेकर्स पर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रेशर बन गया, लेकिन इस बार तो वो एक कदम और भी आगे निकल गए।
Advertisement
इस हफ्ते तक 300 करोड़ क्लब में एंट्री की उम्मीद
‘स्त्री 2’ का क्रेज लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही हर घंटे करीब 40 टिकट बिक रहे थे। अब रिलीज के बाद भी फिल्म की दीवानगी लोगों में देखने को मिल रही है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, लग रहा है कि ये हफ्ता खत्म होते-होते वो आराम से 300 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर लेगी। इसके बाद 400 करोड़ के क्लब में भी एंट्री करना उसके लिए बड़ी बात नहीं होगी।
‘स्त्री 2’ ने ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ा
बात करें भारत में अबतक के सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड की तो ‘स्त्री 2’ पांचवे नंबर पर आती हैं। इससे पहले जवान (286.16 करोड़), पठान (280.75 करोड़), एनिमल (201.76 करोड़) और केजीएफ 2 (193.99 करोड़) आती है। खैर, ‘स्त्री 2’ के पांचवें दिन के कलेक्शन ने ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है, जिसने पांचवें दिन (हिंदी में) 30 करोड़ की कमाई की थी।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 09:09 IST