sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:35 IST, January 9th 2025

'स्त्री की चोटी कट गई', श्रद्धा कपूर ने बदला लुक, नया हेयरस्टाइल देख फैंस ने यूं लिए एक्ट्रेस के मजे

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर खुद की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अभिनेत्री अपने नए बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं।

Follow: Google News Icon
  • share
shraddha kapoor
श्रद्धा कपूर का नया हेयरस्टाइल | Image: Instagram

Shraddha Kapoor News: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाई है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में अभिनेत्री गुड़िया सी नजर आईं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अभिनेत्री अपने नए बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं। तस्वीरों में अभिनेत्री डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग की पैंट पहने दिखीं। अपने नए लुक की तस्वीरों में अभिनेत्री मुस्कुराती नजर आईं। तस्वीरों को साझा करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, “बाल बाल जच गई।”

पिछले महीने श्रद्धा ने अपने 2024 की थ्रोबैक वीडियो साझा की थी, जिसमें वह स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते नजर आई थीं। वीडियो मोंटाज में वह अपने दोस्तों संग होली मनाते और परिवार के साथ खास पलों को बिताते भी नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है। फरवरी प्लस मार्च 24 थ्रोबैक।"

इससे पहले अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पालतू पेट 'शायलो' (कुत्ता) के साथ मजेदार पोस्ट शेयर किया था। शेयर की गई तस्वीर में शायलो ट्रॉली बैग में बैठा नजर आया था।

श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शायलो की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “बैग पैक कर लिया और तैयार हूं, मगर इसका टिकट कहां है?” बैग में कुछ कपड़े रखे नजर आ रहे हैं और उसमें श्रद्धा का मासूम दोस्त शायलो बैठा नजर आया। प्यारी तस्वीर के बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर, अमजद खान स्टारर ‘याराना’ का मशहूर गाना ‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’ सुनाई दे रहा है।

अभिनेत्री अपने पालतू के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले श्रद्धा ने एक पोस्ट शेयर कर शायलो की झलक दिखाई थी। शॉर्ट वीडियो में उनका प्यारा सा दोस्त अभिनेत्री का दुपट्टा मुंह में दबाए नजर आया था।

बता दें, श्रद्धा कपूर के लिए साल 2024 शानदार रहा है। उनकी फिल्म 'स्त्री 2' शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने पर कैसा था हिना खान का पहला रिएक्शन? बोलीं- मीठा खाने का मन था, लेकिन रॉकी आया और…

अपडेटेड 11:35 IST, January 9th 2025