sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:50 IST, June 18th 2024

शादी के बाद भी सोनाक्षी को अपने घर रखना चाहते थे शत्रुघ्न? जब कहा था- परमिशन लेकर ही डेट करना

Shatrughan Sinha on Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा का शादी के बीच एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पिता को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Shatrughan Sinha on Sonakshi Sinha Wedding
सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा | Image: @shatrughansinhaofficial/instagram

Shatrughan Sinha on Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी कर रहे हैं। 23 जून 2024 को मुंबई के बास्टियन में कपल हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लेगा। हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा से जब बेटी की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा ही अटपटा सा जवाब दिया। इस बीच, एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पिता को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

ये वीडियो 2012 में आया सिमी ग्रेवाल के शो ‘इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल’ का है जिसमें सोनाक्षी अपने माता-पिता के साथ पहुंची थीं। इस दौरान, जब सिमी ने कहा कि शत्रुघ्न एक सख्त और रूढ़िवादी पिता हैं तो उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने सहमति जताई और कहा कि वह अपनी बेटी को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं।

सोनाक्षी सिन्हा के पति को घर लाना चाहते थे शत्रुघ्न?

पूनम ने कहा कि शत्रुघ्न हर पिता की तरह रूढ़िवादी हैं और खासतौर पर अपनी बेटी सोनाक्षी के लिए ज्यादा कंजर्वेटिव हैं। हीरामंडी स्टार ने भी कहा कि वह हमेशा उनकी आंखों का तारा रही हैं और उन्होंने उन्हें बहुत लाड़-प्यार दिया है। 

एक्ट्रेस ने कहा कि हर पिता को अपनी बेटी की चिंता होती है और यही बात उनके पिता के लिए भी सच है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि कैसे उनके पिता एक ऐसा घर बनाना चाहते थे जहां वह अपने पति को ला सकें क्योंकि वह नहीं चाहते कि सोनाक्षी शादी के बाद घर छोड़कर जाएं। वह चाहते हैं कि शादी के बाद सोनाक्षी अपने पति को ही अपने घर ले आएं। 

जब शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की डेटिंग लाइफ पर की बात

इस बीच, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी की डेटिंग लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि वह चाहेंगे कि सोनाक्षी किसी को भी डेट करने से पहले उनकी परमिशन लें।

सीनियर एक्ट्रेस ने कहा- “अगर आप सही इंसान को डेट कर रहे हैं तो डेटिंग में कोई बुराई नहीं है। मैं नहीं चाहता कि वह उन अनुभवों से गुजरे जिनसे मैं गुजरा हूं। वह जब भी रिलेशनशिप में आएंगी तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें इसकी जानकारी होगी और मुझे उम्मीद है कि वह हमारी मर्जी से ही ऐसा करेंगी। सोनाक्षी मेरी प्रार्थनाओं का जवाब है।”

ये भी पढे़ंः सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले ससुराल वालों के साथ दिखी खास बॉन्डिंग, ससुर के साथ ऐसे दिया पोज

अपडेटेड 13:30 IST, June 18th 2024