sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:53 IST, August 12th 2024

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी-जहीर को बताया 'मेड फॉर ईच अदर', शादी पर बोले- उन्होंने कोई ऐसा काम...

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सोनाक्षी-जहीर ने हमारी मर्जी और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया है, हम इसकी सराहना करते हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Shatrughan Sinha on Sonakshi-Zaheer Wedding
सोनाक्षी-जहीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा | Image: @ShatruganSinha/X

Shatrughan Sinha on Sonakshi Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी के बंधन में बंध गई थीं। सोनाक्षी की शादी काफी सुर्खियों में रहीं। कई लोग इस शादी पर सवाल उठाते तो कई इसके लिए एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल करते नजर आए।

सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ी। किसी ने कहा कि इस शादी से एक्ट्रेस के दोनों भाई खुश नहीं है, तो किसी ने बताया एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा बेटी से नाराज हैं। परिवार को लेकर उठ रही इन सब बातों पर शत्रुघ्न सिन्हा सामने आए हैं और उन्होंने इस पर खुलकर अपनी बात रखीं।

'हमारे आशीर्वाद से हुई शादी'

शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल को जोड़ी को 'मेड फॉर ईच अदर' बताया। उन्होंने कहा कि दोनों की शादी हमारे आशीर्वाद से हुई है। उन्होंने कोई 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' काम नहीं किया है।

IANS से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''यह शादी का मामला है… दूसरी बात, अगर बच्चों ने शादी कर ली है, तो यह 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' नहीं है। उन्होंने हमारी मर्जी और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया है, हम इसकी सराहना करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा, तो कौन खड़ा होगा… मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं उसकी शादी का जश्न मनाने के लिए साथ खड़े थे। यह बेहद खुशी का पल था।''

'हमारे बच्चे खुश हैं और हम भी...'

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, ''माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं। मैं उन्हें 'मेड फॉर ईच अदर' कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं।''

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान ने एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित घर पर सिविल मैरिज की है। शादी परिवार वाले और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में की थीं। दोनों पिछले 7 साल से रिलेशनशिप में थे।

यह भी पढ़ें: तो ये है ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहों का सच? एक्टर ने दिखाई रिंग और कह डाली बड़ी बात

अपडेटेड 19:53 IST, August 12th 2024