sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:11 IST, January 17th 2025

मुंह पर मास्क, चेहरे पर खामोशी...लाडले सैफ पर हमले की खबर से बेचैन हुईं मां, लड़खड़ाते कदमों से अस्पताल पहुंचीं शर्मिला टैगोर

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर आधी रात को चाकू से हमला हो गया जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनकी मां शर्मिला टैगोर उन्हें देखने पहुंची हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Sharmila Tagore meets son Saif Ali Khan
सैफ अली खान को देखने अस्पताल पहुंचीं शर्मिला टैगोर | Image: ANI, Instagram

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान इस समय अस्पताल में हैं। 15 जनवरी की रात उनके घर एक अज्ञात हमलावर घुस आया था जिसने एक्टर पर छह बार चाकू से वार कर दिया था। उसके बाद खून से लथपथ सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां आधी रात को करीब 3.30 बजे उनकी सर्जरी की गई। अब उनकी मां और लीजेंड्री एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) भी अपने बहादुर बेटे को देखने के लिए अस्पताल पहुंच चुकी हैं।

शर्मिला टैगोर को हाल ही में लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। वो अपने बेटे सैफ अली खान का हालचाल जानने के लिए पहुंची हैं जो हमले के बाद से ही वहां भर्ती हैं।

सैफ अली खान को देखने अस्पताल पहुंचीं मां शर्मिला टैगोर 

शर्मिला टैगोर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाड़ी से निकलकर अस्पताल के अंदर एंटर करती नजर आ रही हैं। वो काफी परेशान लग रही थीं और अपने बेटे की हालत को लेकर काफी फिक्रमंद थीं। गौरतलब है कि सैफ से मिलने के लिए बारी-बारी परिवार के सदस्य मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं। उनसे पहले सैफ की पत्नी और बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान भी तुरंत अपने पति को देखने के लिए दौड़ी-दौड़ी अस्पताल पहुंची थीं।

सैफ अली खान पर हमले मामले में हुई एक गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस आधी रात सैफ अली खान पर चाकू से हुए जानलेवा हमले की जांच कर रही है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उस व्यक्ति को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया था जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा हमलावर जैसे दिखने वाले कई लोगों से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। हालांकि, आपको बता दें कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति असली अपराधी नहीं है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः Saif Ali Khan: सैफ के हौसले को सलाम! 5 घंटे ऑपरेशन, रीढ़ से निकला 3 इंच लंबा चाकू... तो क्या सैफ और हमलावर के बीच हुई फाइट?

अपडेटेड 16:11 IST, January 17th 2025