sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:32 IST, November 3rd 2024

'सबसे प्यारी छोटी मंजुलिका' को देखकर Vidya Balan ने कहा- 'ओह माय गॉड'

Vidya Balan: विद्या बालन ने कहा एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'ओह माय गॉड, 'सबसे प्यारी छोटी मंजुलिका।'

Vidya Balan
विद्या बालन | Image: IANS

Vidya Balan: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री विद्या बालन अपनी हालिया हॉरर-कॉमेडी रिलीज ‘भूल भुलैया 3’ की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रही हैं। ‘मंजुलिका’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर छोटी ‘मंजूलिका’ पर प्यार लुटाया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर विद्या बालन ने छोटी प्यारी मंजूलिका के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में छोटी बच्ची मंजुलिका की एक्टिंग करती नजर आ रही है। उन्होंने पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा "ओह माय गॉड! सबसे प्यारी मंजूलिका।”

वीडियो में छोटी बच्ची अपने बालों को फैलाकर “मंजुलिका चाहिए” कहती नजर आ रही है। 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म में विद्या अपने लोकप्रिय किरदार "मंजुलिका" के किरदार को निभाती नजर आ रही हैं।

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित "भूल भुलैया 3" में कार्तिक आर्यन के साथ कई मंझे हुए सितारों ने काम किया है। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की। कार्तिक की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा "सिंघम अगेन" से टक्कर देखने को मिली।

"भूल भुलैया 3" लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। 2007 में रिलीज हुई पहली फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने अभिनय किया था। "भूल भुलैया 2" 2022 में आई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य रोल में थे। यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

"भूल भुलैया 3" में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव और विद्या बालन अहम रोल में हैं। "भूल भुलैया 3" के साथ रिलीज हुई रोहित शेट्टी की "सिंघम अगेन" में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार शामिल हैं। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग हासिल की है।

ये भी पढ़ें: Sensex की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

अपडेटेड 11:32 IST, November 3rd 2024