sb.scorecardresearch

Published 11:26 IST, November 2nd 2024

BJP नेता के बेटे को डेट कर रहीं Sara Ali Khan? केदारनाथ ट्रिप से तस्वीरें वायरल, जाने कौन हैं अर्जुन

Sara Ali Khan: सारा अली खान के केदारनाथ ट्रिप ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। वो एक मिस्ट्री मैन के साथ गई थीं जिसके बारे में जानने के लिए फैंस बेताब हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Sara Ali Khan and Arjun Pratap Bajwa
सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बाजवा | Image: instagram

Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को केदारनाथ धाम से खास लगाव है। जबसे उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के लिए बाबा केदार के दर्शन किए हैं, तबसे ही उन्हें अक्सर देवभूमि जाते हुए देखा गया है। इस बार भी वो गई थीं लेकिन इस बार उनके साथ एक मिस्ट्री मैन भी नजर आए।

सारा अली खान की केदारनाथ दौरे से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें उनके साथ एक शख्स भी दर्शन करता दिख रहा है। वो सारा के क्या लगते हैं और दोनों के बीच क्या रिश्ता है, ये तो अभी क्लियर नहीं है लेकिन फैंस ने दोनों के डेटिंग रूमर्स जरूर उड़ाना शुरू कर दिया है।

मिस्ट्री मैन संग केदारनाथ धाम गईं सारा अली खान!

सारा अली खान और इस मिस्ट्री मैन को एक साथ मंदिर में दर्शन करते और पूजा-अर्चना करते देखा जा सकता है। अतरंगी रे फेम एक्ट्रेस बीते कई दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं और सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव हैं। ऐसे में फैंस के बीच उत्सुकता जाग उठी है कि आखिर क्या उनकी लाइफ में बॉयफ्रेंड की एंट्री हो गई है। खबरों की माने तो, सारा जिसके साथ केदारनाथ धाम दर्शन करने गई थीं, उसका नाम अर्जुन प्रताप बाजवा (Arjun Pratap Bajwa) है।

अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं?

अर्जुन प्रताप बाजवा एक मॉडल और एमएमए फाइटर हैं जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वर्तमान उपाध्यक्ष हैं। अर्जुन खुद एक युवा राजनेता हैं और उन्होंने कथित तौर पर 2019 में 'पंजाब के जिला परिषद के सबसे युवा सदस्य' के रूप में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था। वह बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। बाजवा ने 2015 में आई फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में प्रभुदेवा को असिस्ट किया था।

अर्जुन के इंस्टाग्राम पर 42 हजार फॉलोअर्स हैं लेकिन सारा उन्हें फॉलो नहीं करती हैं। अर्जुन ने भी कुछ दिन पहले अपनी केदारनाथ यात्रा से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन को घेर लिया और लगातार सवाल करने लगे कि क्या वो सारा अली खान के साथ ही गए थे।

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 18: बॉयफ्रेंड शादी का वादा कर मुकर गया? कंवर की बातें सुन टूटा Alice Kaushik का दिल

Updated 11:26 IST, November 2nd 2024