sb.scorecardresearch

Published 06:48 IST, June 2nd 2024

Anant-Radhika: क्रूज पर खूब एंजॉय कर रहीं सारा अली खान, अनन्या पांडे; ईशा अंबानी की फोटो हुई लीक

Anant Ambani-Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग बैश से सारा अली खान और अनन्या पांडे ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Isha Ambani, Sara Ali Khan at Anant-Radhika bash
अनंत-राधिका बैश में ईशा अंबानी, सारा अली खान | Image: instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन फिर से शुरू हो गए हैं। इस बार ये मेगा बैश क्रूज पर रखा गया है जिसका थीम है ‘La Vita E Un Viaggio’। रणवीर सिंह, सारा अली खान और अनन्या पांडे जैसे बॉलीवुड सिलेब्स भी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे के जश्न में शामिल हो चुके हैं। अब सेलिब्रेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

भले ही अंबानी परिवार ने दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा है, फिर भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो फैन पेज द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। सारा अली खान और अनन्या पांडे ने भी यूरोप वेकेशन से अपनी मस्ती भरी झलक फैंस को दिखाई है।

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग से तस्वीरें वायरल

दूल्हे राजा की इकलौती बहन ईशा अंबानी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह क्रूज पार्टी को एंजॉय करती देखी जा सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना होता है जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने डे पार्टी के लिए सनग्लासेस भी लगाए होते हैं। 

अनन्या पांडे दिखीं ‘हैप्पी’

खो गए हम कहां फेम एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। इस बार उन्होंने क्रूज से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं। उन्होंने जूड़ा बनाया होता है और सनग्लासेस कैरी किए हुए हैं। वहीं, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में सेलिब्रेशन से जुड़ी और भी तस्वीरें फैंस को दिखाई हैं। 

इससे पहले उन्होंने रोम से भी एक फोटो शेयर की थी जहां अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए रोमन हॉलिडे प्लान किया था। 

सारा अली खान और इब्राहिम भी खूब कर रहे एंजॉय

सारा अली खान भी इन दिनों अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ यूरोप में जमकर एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने इटली और फ्रांस से तस्वीरें शेयर की हैं जहां उनके कलरफुल आउटफिट्स ने फैंस का दिल चुरा लिया है। एक फोटो में उन्होंने ब्लू कलर की पार्टी ड्रेस पहनी थी जबकि उनके भाई ब्लैक फॉर्मल्स में काफी हैंडसम लग रहे थे। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

ये भी पढ़ेंः थ्रिलर सीरीज 'गांठ' में जल्द नजर आएंगी सलोनी बत्रा, किरदार के लिए की कड़ी मेहनत; एक्ट्रेस का खुलासा

Updated 06:48 IST, June 2nd 2024