sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:21 IST, January 16th 2025

Saif Ali Khan: घर में पाइपलाइन से घुसे चोर, ड्राइवर समेत 3 हिरासत में, हमलावर जानने वाला तो नहीं... अबतक क्या-क्या खुलासे?

Saif Ali Khan Stabbing: सैफ के शरीर में 6 जगहों इंजरी हुई है। बताया गया है कि सैफ के गर्दन और रीढ़ के पास थोड़ी गहरी चोट लगी है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan | Image: Instagram

Saif Ali Khan: पटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की खबर ने सभी को चौंका दिया है। चोर ने सैफ अली खान के घर में घुस कर उनपर हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल वो लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच कई तरह की बात सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है।

सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर की टीम ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये पूरी घटना रात ढाई बजे के आसपास की है। चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से सैफ अली खान पर हमला किया। फिलहाल लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

सैफ को 6 जगह हुईं इंजरी

सूत्रों के अनुसार, सैफ के शरीर में 6 जगहों इंजरी हुई है। बताया गया है कि सैफ के गर्दन और रीढ़ के पास थोड़ी गहरी चोट लगी है। अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है। यह भी बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की नौकरानी भी घायल हैं।

पुलिस ने बताया कि चोर देर रात घर में घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा। जब एक्टर ने बीचबचाव कर बहस को शांत कराने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर हमला कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस में सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए और बाद में चोर फरार हो गया।

टाइट सिक्योरिटी के बीच घर में कैसे घुसा चोर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त चोर घर में घुसा उस दौरान परिवार के अधिकतर मेंबर घर में ही मौजूद थे। बेबो के दोनों बच्चे, सैफ भी घर पर थे। इस दौरान परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैफ चोर से भिड़ गए। कथित तौर पर बच्चों के कमरे में सैफ पर चोर ने हमला किया। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आखिर चोर घर में कैसे घुसा। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि चौकीदार ने किसी को घर में दाखिल होते नहीं देखा था। वहीं कथिततौर पर सैफ के घर में एक पाइपलाइन है जो उनके बेडरूम की ओर जाती है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसी संभावनाएं भी हैं कि चोर घर में पाइपालाइन के जरिये घुसे हों।

ताजा अपडेट में पुलिस के अनुसार घटना के दो घंटे पहले तक सीसीटीवी में आरोपी के कोई सुराग नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि सैफ की मेड के साथ आरोपी के संबंध हो सकते हैं और हो सकता है कि आरोपी घर में पहले से ही मौजूद था। फिलहाल मुंबई पुलिस और अपराध शाखा के अधिकारी सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Stabbing: घर में घुसा चोर, नौकरानी से हाथापाई... सैफ की एंट्री होते ही टूट पड़ा हमलावर; क्या है Inside Story?

अपडेटेड 11:31 IST, January 16th 2025