sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:10 IST, January 19th 2025

Saif Ali Khan Stabbing: वकील संदीप शेरखाने बोले- बांग्लादेश के नाम पर शहजाद को फंसाया गया

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद को "बांग्लादेश के नाम पर" फंसाया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan will be seen in Jewel Thief next alongside Jaideep Ahlawat
Saif Ali Khan | Image: X

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद को "बांग्लादेश के नाम पर" फंसाया गया।

संदीप शेरखाने ने बताया, “दलील पेश की गई है कि जो जांच की गई वह अधूरी है। शहजाद को नोटिस नहीं दी गई थी। हत्या के प्रयास का सैफ अली के बयान में जिक्र नहीं है और धमकी से संबंधित भी कुछ नहीं है।“

आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता को लेकर वकील ने कहा, “यह गलत है। उसके पास कई साल से भारत में रहने के दस्तावेज हैं। पुलिस ने कहा कि शहजाद मात्र छह महीने से देश में रह रहा है जो गलत है। उसे फंसाया जा रहा है।"

आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता और षड्यंत्र को लेकर उन्होंने कहा, “सैफ अली का कोई भी बयान ऐसा नहीं है कि उन्हें किसी देश या किसी से कोई खतरा हो। पांच दिन के रिमांड के बाद हम आगे के बारे में देखेंगे कि क्या करना है।"

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया।

इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी, आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी है। आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय उसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा। हमें वह कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके।

बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।

गत 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढ़ेंः Saif Ali Khan Stabbing: जीजा सैफ पर जानलेवा हमला, तो कपूर खानदान का ये शख्स एंजॉय करता दिखा, हुआ ट्रोल

अपडेटेड 21:10 IST, January 19th 2025