sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:01 IST, January 20th 2025

Saif Ali Khan: बांग्लादेश में कुश्ती खिलाड़ी था हमलावर! ऐसे की घर में एंट्री, जेह को बंधक बनाकर फिरौती का प्लान

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने कैसे चोरी की प्लानिंग की थी।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Who Vijay Das? Attacker stabbed Saif Ali Khan 6 times.
सैफ अली खान के हमलावर ने बताया मास्टरप्लान | Image: Republic

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे इलाके के पास एक निर्माण स्थल से पकड़ लिया है। उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बांद्रा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है जिसमें उसने खुलासा किया कि वो किस मकसद से सैफ के घर में घुसा था और उसका मास्टरप्लान क्या था।

सैफ के हमलावर का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसे बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है। उसने पहले पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि उसने ही सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेश में कुश्ती खेलता था। 

सैफ अली खान के हमलावर ने बताया मास्टरप्लान 

पूछताछ के दौरान शहजाद ने खुलासा किया कि वो पैसों की तंगी से जूझ रहा था और बांग्लादेश वापस लौटना चाहता था। उसने एक्टर के घर में चोरी करने की योजना बनाई। उसने ये भी कबूल किया कि उसने 15 जनवरी को सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की रेकी की थी। उसी दौरान उसे उनके घर में घुसने के लिए ईस्ट एंट्री पॉइंट मिला। एक सूत्र ने रिपब्लिक को बताया कि रास्ता निकालने के बाद वो चोर 16 जनवरी की सुबह करीब 1:30 बजे बिल्डिंग में फिर से घुस गया। 

जेह को बंधक बनाकर फिरौती मांगने का था प्लान

शहजाद ने पुलिस पूछताछ में आगे खुलासा किया कि वो सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की फिराक में था। हालांकि, जब उसने सैफ को देखा तो वो डर गया और बिना चोरी किए एक्टर पर हमला करके घर से नौ दो ग्यारह हो गया।

आपको बता दें कि हमलावर ने सैफ अली खान ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा और ऊंची दीवारों के कारण उसने वहां का प्लान ड्रॉप कर दिया। उसने सलमान खान के घर की रेकी भी की।

ये भी पढ़ेंः सैफ अली खान के हमलावर का केस लड़ने के लिए आपस में भिड़े 2 वकील, कोर्टरूम में हुआ ड्रामा, मजिस्ट्रेट ने सुनाया ये फैसला

अपडेटेड 14:01 IST, January 20th 2025