sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:12 IST, January 19th 2025

सैफ पर हमले का आरोपी घटना के बाद बांद्रा बस स्टॉप पर सोया, बैग में सामान संदिग्ध: पुलिस

मुंबई के बांद्रा में 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति घटना के दिन सुबह सात बजे तक उसी इलाके में ही था और वह एक बस स्टॉप पर सोया था।

Follow: Google News Icon
  • share
Mumbai Police arrest Saif ALi Khan's attacker.
Mumbai Police arrest Saif ALi Khan's attacker. | Image: ANI

मुंबई के बांद्रा में 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया व्यक्ति घटना के दिन सुबह सात बजे तक उसी इलाके में ही था और वह एक बस स्टॉप पर सोया था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को दिन में ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि वह अवैध रूप से भारत में घुस आया था और अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था।

पुलिस ने बताया कि वह (आरोपी) 15 जनवरी देर रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में घुसा था।

अधिकारी ने बताया, “घटना के बाद आरोपी 16 जनवरी को सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा। बाद में वह ट्रेन में सवार होकर वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा।”

अधिकारी के मुताबिक, “हमारी जांच में सामने आया कि आरोपी सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश कर एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के जरिये अभिनेता के फ्लैट में घुस गया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे सैफ के कर्मचारियों ने देखा, जिसके बाद घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ और हमले का कारण बना।”

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घर में मौजूद एक घरेलू सहायिका से बहस शुरू कर दी और एक करोड़ रुपए मांगे। शोरगुल सुनकर सैफ वहां पहुंचे और उसे सामने से पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया, “आरोपी घबरा गया और उसने सैफ की पीठ पर चाकू मार दिया। बाद में सैफ ने फ्लैट को बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि आरोपी अंदर फंसा हुआ है। हालांकि आरोपी उसी जगह से भागने में कामयाब रहा, जहां से वह अंदर घुसा था। हमने उसके बैग से हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामान बरामद किया है।”

अधिकारी ने बताया कि इन वस्तुओं से पुलिस को संदेह है कि उसका आपराधिक इतिहास हो सकता है।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को घटना के बारे में खबरों और सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद पता चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि शहजाद को भागने का समय मिल गया, क्योंकि बांद्रा थाने के एक कर्मी ने सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) को अपने पास रख लिया था और इसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के साथ साझा नहीं किया गया था।

अपडेटेड 21:12 IST, January 19th 2025