पब्लिश्ड 12:14 IST, December 17th 2024
भिखारी ने मांगे पैसे तो सैफ अली खान के बेटे ने लगा डाले ‘जय श्री राम’ के नारे, उसके बाद जो हुआ...
Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।
Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अपने डेब्यू से पहले ही फैंस के चहेते बन गए हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इब्राहिम के पैपराजी वीडियो आते रहते हैं। उनका मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। इस बार उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पटौदी खानदान के चिराग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।
स्टार किड्स के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लोगों को उनकी जिंदगी के बारे में जानना पसंद है। इसी कड़ी में, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने एक वीडियो को लेकर लोगों की तारीफें बटोर रहे हैं। लोग उनके सादगी भरे अंदाज पर फिदा हो गए हैं।
इब्राहिम अली खान ने की भिखारियों से बात
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब इब्राहिम अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहे थे, तभी कुछ लोग उन्हें रोक देते हैं और भीख मांगने लगते हैं। इब्राहिम बताते हैं कि उनके पास पैसे नहीं हैं। इतने में वहां कोई बोल पड़ता है- '5 रुपये से क्या हो जाएगा साहब?' इसके जवाब में इब्राहिम कहते हैं- 5 रुपये से कुछ जाएगा तो नहीं लेकिन होना भी तो चाहिए ना।
इब्राहिम अली खान ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे
पीछे से कोई इब्राहिम के पिता सैफ अली खान का जिक्र कता है तो स्टार किड कहते हैं- ‘हां, तो तू फोन कर मेरे पापा को फोन कर। चलो’। इतने में वो जय श्री राम का नारा लगाते हैं और पास में खड़ी महिला से हाथ मिलाने लगते हैं। फिर जाने से पहले खान कहते हैं- चलो पीछे हट जाओ। लव यू मैडम लव यू।
इब्राहिम अली खान किस फिल्म से करेंगे डेब्यू?
सारा अली खान के लाडले भाई इब्राहिम जल्द ही फिल्म 'सरजमीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। फिल्म में उन्हें काजोल और साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसी के साथ उन्होंने कथित तौर पर दूसरी फिल्म भी साइन कर ली है। ये एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसका अस्थायी नाम 'दिलेर' रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः अगर दोबारा मेरे पिता की परवरिश पर सवाल उठाए...मुकेश खन्ना के इस कमेंट पर भड़कीं Sonakshi, दी चेतावनी
अपडेटेड 12:14 IST, December 17th 2024