पब्लिश्ड 17:01 IST, January 18th 2025
दो दिन के इलाज के लिए इतने लाख रुपये... लीक हुई सैफ अली खान के हॉस्पिटल बिल की डिटेल्स! कब मिलेगी एक्टर को छुट्टी?
Saif Ali Khan Hospital Bill: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनके हॉस्पिटल बिल से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट सामने आया है।
Saif Ali Khan Hospital Bill: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। 15 जनवरी की रात को उनके ही घर में एक अज्ञात हमलावर ने छह बार एक्टर पर चाकू से वार कर दिया था। आधी रात को ऑटो से करीब 3.30 बजे सैफ लीलावती अस्पताल पहुंचे जहां उनकी दो बड़ी सर्जरी की गई। अब उनके डिस्चार्ज और अस्पताल के बिल को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं।
राहत की बात ये है कि सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक इंश्योरेंस क्लेम तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है। खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि कॉकटेल स्टार को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
लाखों में सैफ अली खान का हॉस्पिटल बिल
सैफ अली खान का हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लीक हुए डॉक्यूमेंट्स की माने तो, बॉलीवुड स्टार के पास निवा बूपा की पॉलिसी है। पेपर में लिखा है कि सैफ ने अपने इलाज के लिए 35,98,700 लाख रुपये का क्लेम किया था। हालांकि, इंश्योरेंस कंपनी ने 25 लाख रुपये ही अप्रूव किए हैं। ये 25 लाख रुपये केवल इनिशियल अमाउंट है, जो कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए अप्रूव की गई है।
सैफ अली खान मामले में एमपी से पकड़ा गया एक संदिग्ध
इस बीच, सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को पकड़ लिया है और उसे पूछताछ के लिए मुंबई लेकर आ रही है। हालांकि, ये अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि क्या हिरासत में लिया गया आदमी वहीं हमलावर है जिसने गुरुवार तड़के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में सैफ पर छह बार चाकू से वार किया था।
सूत्रों का दावा है कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वो ट्रेन से ट्रैवल कर रहा था। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वो जिस संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं, वो एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा है। मुंबई पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से उस यात्री को ट्रेन से उतरवा दिया। सूत्रों का कहना है कि वो यात्री सैफ अली खान मामले के संदिग्ध की तरह दिखता है।
ये भी पढे़ंः BREAKING: सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 60 घंटे बाद मध्य प्रदेश से संदिग्ध को हिरासत में लिया
अपडेटेड 17:01 IST, January 18th 2025