sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:26 IST, January 21st 2025

BREAKING: सैफ अली खान की 5 दिनों बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी, डिस्चार्ज के बाद इस घर में रहेंगे अभिनेता

Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान को पांच दिनों के बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चाकू हमले के बाद एक्टर अपने घर लौट रहे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan Discharged From Mumbai's Lilavati Hospital
सैफ अली खान हुए लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज | Image: instagram

Saif Ali Khan : एक्टर सैफ अली खान को पांच दिनों के बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चाकू हमले के बाद एक्टर अपने घर लौट रहे हैं। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि सैफ घटना के बाद कुछ दिनों तक परिवार के साथ बांद्रा स्थित फॉर्चून हाइट्स में शिफ्ट हो सकते हैं।

सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को चाकू से हमला हो गया था जिसमें एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर एक्टर अपने बेटे तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर रात 3.30 बजे लीलावती अस्पताल गए जहां उनकी करीब छह घंटे तक सर्जरी की गई।

सैफ अली खान हुए लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज

पांच दिनों के इलाज के बाद आखिरकार तानाजी फेम एक्टर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर लौट रहे हैं। एक्टर अपने परिवार के साथ पहले बांद्रा स्थित सद्गुरु शरण बिल्डिंग में रहते थे जहां उनपर हमला हुआ। मुंबई पुलिस घटना की जांच कर रही है। ऐसे में सैफ और करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ उसी एरिया में फॉर्चून हाइट्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकते हैं। 

मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज सैफ के घर सहित कई जगहों पर क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। इस मामले में सैफ की पत्नी करीना कपूर से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। आज चूंकि एक्टर घर लौट रहे हैं तो मुंबई पुलिस आज उनका बयान दर्ज करने वाली है।

सैफ अली खान के हमलावर ने बताया मास्टरप्लान 

इससे पहले पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी शहजाद ने खुलासा किया था कि वो पैसों की तंगी से जूझ रहा था और बांग्लादेश वापस लौटना चाहता था। उसने एक्टर के घर में चोरी करने की योजना बनाई। उसने ये भी कबूल किया कि उसने 15 जनवरी को सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की रेकी की थी। उसी दौरान उसे उनके घर में घुसने के लिए ईस्ट एंट्री पॉइंट मिला। एक सूत्र ने रिपब्लिक को बताया कि रास्ता निकालने के बाद वो चोर 16 जनवरी की सुबह करीब 1:30 बजे बिल्डिंग में फिर से घुस गया।

उसने आगे आगे खुलासा किया कि वो सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की फिराक में था। हालांकि, जब उसने सैफ को देखा तो वो डर गया और बिना चोरी किए एक्टर पर हमला करके घर से नौ दो ग्यारह हो गया।

ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan Stabbed: सैफ आज होंगे डिस्चार्ज, क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को एक्टर के घर ले गई पुलिस

अपडेटेड 15:07 IST, January 21st 2025