sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:43 IST, January 20th 2025

सैफ अटैक में खुलासा, शाहरुख-सलमान समेत कई फिल्मी हस्तियों के घरों की रेकी करता था आरोपी शहजाद

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। आरोपी रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था। पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan attacker targets srk-salman
सैफ अटैक में खुलासा | Image: instagram

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। आरोपी रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था। पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी। शहजाद, रिक्शा चालक से कलाकारों के घर के बारे में पूछताछ करता था कि कौन सा घर किसका है? पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी।

आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था। आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था। मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी। आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है।

बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी। इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था।

इस बीच, मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेंगे, जहां वारदात हुई थी।

30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था। अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

अधिकारी के मुताबिक, क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए पुलिस शहजाद को सैफ के घर ले जाएगी। कथित तौर पर आरोपी ने गुनाह कबूलते हुए कहा कि "हां, मैंने ही किया है।"

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया। सूत्रों के अनुसार, "शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।"

ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan: बांग्लादेश में कुश्ती खिलाड़ी था हमलावर! ऐसे की घर में एंट्री, जेह को बंधक बनाकर फिरौती का प्लान

अपडेटेड 14:43 IST, January 20th 2025