sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:56 IST, January 16th 2025

Saif Ali khan: फायर एस्केप के जरिए घुसा, हमले के बाद सीढ़ियों से भागा, आरोपी की हुई पहचान... मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान हमले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि अब तक की जांच में आरोपी की पहचान हो गई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan stabbed on late Wednesday.
Saif Ali Khan stabbed on late Wednesday. | Image: Instagram

Saif Ali khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान हमले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि अब तक की जांच में आरोपी की पहचान हो गई है। हालांकि वो मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

सैफ अली खान पर अटैक मामले में मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम ने कहा, 'कल रात आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। अह तक की जांच में चोरी का प्रयास प्रतीत होता है। हम आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।'

पुलिस ने आगे बताया कि 10 जांच टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

सैफ के शरीर से निकली 3 इंच लंबी नुकीली चीज

मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ नीरज उत्तमानी के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सर्जरी के दौरान 'छोटे नवाब' के शरीर से एक नुकीला टुकड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि एक्टर के शरीर से लगभग 2-3 इंच लंबी नुकीली चीज निकली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैफ के गर्दन पर पर गहरे जख्म हैं और एक अंग पर 10 टांके लगे हैं।

फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स की परमिशन के बाद सैफ अली खान का बयान दर्ज किया जाएगा।

सैफ अली खान पर कैसे हुआ हमला?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी, 2024 (बुधवार) को देर रात तकरीबन 2.30  बजे हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक सैफ जब रात में सो रहे थे तब उनके घर में चोर घुस गया। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की मेड और चोर के बीच बहस हो रही थी और चोर एक्टर के बच्चे के कमरे की तरफ जा रहा था। आवाज सुनकर सैफ उठे और वो हमलवार से भिड़ गए। इसी हाथापाई में उनपर चाकू से हमला किया गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सैफ पर हुआ हमला तो कहां थीं करीना?

ताजा अपडेट के मुताबिक जिस वक्त यह घटना घटी करीना कपूर खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सैफ घर पर ही थे। सभी सो रहे थे। इस दौरान देर रात 2 बजे के आसपास अचानक छोटे बेटे जेह के कमरे में हलचल हुई, जिससे सैफ जाग गए।

हलचल होने पर एक्टर कमरे के अंदर गए और उन्‍होंने देखा कि हमलावर उनकी नौकरानी पर चाकू से हमला कर रहा है। यह देखकर सैफ अज्ञात शख्स से भिड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सैफ पर हमलवार ने चाकू से एक-दो बार नहीं बल्कि 6 बार वार किया। हमले में सैफ को गंभीर चोटें लगी, जिसके चलते उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वो खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Stabbing: पिता की हो रही थी सर्जरी... दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे सारा-इब्राहिम- Video

अपडेटेड 14:46 IST, January 16th 2025