पब्लिश्ड 12:34 IST, August 31st 2024
RHTDM: 23 साल पहले फ्लॉप हुई फिल्म को थिएटर में देखने भागे लोग, पहले दिन का कलेक्शन उड़ा देगा होश
Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release Day 1: आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की क्लासिक 'रहना है तेरे दिल में' 23 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।
Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release Day 1: आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की कल्ट क्लासिक 'रहना है तेरे दिल में' 23 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने जब 2001 में थिएटर में दस्तक दी थी, तब बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन अब री-रिलीज पर इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रोमांटिक ड्रामा 'रहना है तेरे दिल में' ने दोबारा रिलीज होने पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल की शुरुआत की है। नई फिल्मों के रिलीज के बीच, RHTDM ने 30 अगस्त को लिमिटिड स्क्रीन्स पर दस्तक दी और आते ही साबित कर दिया कि ये फैंस के बीच कितनी पॉपुलर है।
'रहना है तेरे दिल में' ने री-रिलीज पर ढाया कहर
गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' जब पहले 19 अक्टूबर 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब बॉक्स ऑफिस पर ये पिट गई थी। हालांकि, आने वाले सालों में टीवी पर इसे वो प्यार और सराहना मिली, जिसकी वो हकदार थी और देखते ही देखते ये बॉलीवुड की उन एवरग्रीन फिल्मों की सूची में शामिल हो गई जिसे सालों-साल लोगों का प्यार मिलता रहा है।
ना केवल फिल्म की कहानी और लव ट्रायंगल को ऑडियंस ने जमकर सराहा, बल्कि 'रहना है तेरे दिल में' के सारे गाने भी चार्टबस्टर बन गए। यही कारण है कि जब फिल्म को भारत में 23 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया तो इसने इतिहास रच दिया।
ओरिजिनल ओपनिंग के मुकाबले कितने कमाए?
Sacnilk के अनुसार, ‘रहना है तेरे दिल में’ ने दोबारा रिलीज होने के बाद पहले दिन 10 लाख से ज्यादा की कमाई कर डाली है। देखा जाए तो ये काफी अच्छी शुरुआत है, क्योंकि फिल्म के भारत में केवल 200 के करीब ही शो हुए हैं। आज से वीकेंड शुरू हो गया है तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है। कई जगहों पर शाम और रात के शो में अच्छी ऑक्यूपेंसी दिख रही है।
आपको बता दें कि ‘रहना है तेरे दिल में’ ने 23 साल पहले अपने ओपनिंड डे पर लगभग 37 लाख की कमाई की थी। वहीं 6 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने उस जमाने में भारत में 5.36 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा रिलीज होने पर फिल्म कैसा परफॉर्म करती है।
अपडेटेड 12:34 IST, August 31st 2024