sb.scorecardresearch

Published 19:59 IST, November 14th 2024

रणवीर ने एनिवर्सरी के मौके पर शेयर की दीपिका की अनदेखी तस्वीरें, एक्ट्रेस ने भी बरसाया प्यार

फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के छह साल पूरे हो गए हैं। खास अंदाज में दोनों जश्न मना रहे हैं। ‘रामलीला’ कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक-दूसरे को बधाई दी।

Follow: Google News Icon
  • share
A photo of Ranveer Singh and Deepika Padukone from their Mumbai reception
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह | Image: Rohit Bal/Instagram

फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के छह साल पूरे हो गए हैं। खास अंदाज में दोनों जश्न मना रहे हैं। ‘रामलीला’ कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक-दूसरे को बधाई दी।

इंस्टाग्राम पर दीपिका की कई तस्वीरें शेयर कर रणवीर सिंह ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया। अभिनेता ने लिखा "हर दिन पत्नी की तारीफ और उसकी हौसल अफजाई को होता है मगर आज का दिन खास है। हैप्पी एनिवर्सरी दीपिका पादुकोण मैं तुमसे प्यार करता हूं।"

इसके साथ फोटोज की सीरीज साझा की जिसके बैकग्राउंड में ‘साथिया’ का टाइटल ट्रैक बज रहा था।

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर दीपिका के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में अभिनेत्री हंसती मुस्कुराती और खिलखिलाती नजर आ रही हैं। एक और तस्वीर है जिसमें ‘सिंघम अगेन’ स्टार का फूडी अंदाज साफ झलक रहा है। जिंदगी के ताने बाने को बुनती कई तस्वीरें हैं जिसमें स्टार कपल खुशनुमा पल गुजारता दिख रहा है।

कपल को उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम कलाकारों ने भी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, अभिनेत्री ने पति को शुभकामनाएं देते हुए लिखा ‘तुमसे प्यार करती हूं।’ 'रामलीला' की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और डेटिंग के बाद साल 2018 में शादी की। उन्होंने इटली के लेक कोमो में शादी की, दो शादी समारोह हुए, एक कोंकणी और दूसरी सिंधी शैली की।

8 सितंबर 2024 को दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया। दीपावली के शुभ अवसर पर अपनी बेटी का नाम रिवील किया। दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर की और पोस्ट को कैप्शन दिया "दुआ पादुकोण सिंह।" यही नहीं दीपिका ने प्रशंसकों को नाम का अर्थ भी समझाया, "दुआ का मतलब है एक प्रार्थना क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है। दीपिका और रणवीर।"

कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने 'सिम्बा' की भूमिका निभाई है।दीपिका पादुकोण ने भी 'सिंघम अगेन' में शक्ति शेट्टी के रूप में कैमियो किया है।

ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा के शो में उड़ा रवींद्रनाथ टैगोर का मजाक? भड़का बंगाली संगठन, मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस

Updated 19:59 IST, November 14th 2024