Published 08:36 IST, December 15th 2024
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी एक पब्लिसिटी? RGV का CM रेड्डी को थैंक्यू, लिखा- तेलंगाना का फेवरेट बेटा..
Allu Arjun: पुष्पा 2 फेम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर मशहूर फिल्मममेकर राम गोपाल वर्मा का रिएक्शन चर्चा में आ गया है।
Allu Arjun : पुष्पा 2 फेम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कुछ घंटे बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई। फिर उसके अगले दिन सुबह-सुबह वो जेल से बाहर आए। अब इस पूरे मामले पर मशहूर फिल्मममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का रिएक्शन चर्चा में आ गया है।
अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के कारण गिरफ्तार किया गया था। इससे देशभर में फैले उनके फैंस को करारा झटका लगा। अब राम गोपाल वर्मा का ऐसा मानना है कि ऐसा शायद उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को बूस्ट देने के लिए किया गया था।
“अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी एक पब्लिसिटी स्टंट”?- राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा- "हर कोई इस बात से हैरान है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा क्यों किया, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह ‘पुष्पा 2’ के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए तेलंगाना राज्य के फेवरेट बेटे को एक बड़ा पब्लिसिटी बूस्ट देना चाहते थे"।
उन्होंने आग लिखा कि “यह बताता है कि राज्य ने जानबूझकर इतना कमजोर अभियोजन क्यों चलाया ताकि उन्हें कुछ ही घंटों में जमानत मिल जाए और वह बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज करने के लिए और भी मेगा पॉपुलर हो जाएं”।
राम गोपाल वर्मा ने सीएम रेवंत रेड्डी को क्यों कहा थैंक्यू?
बॉलीवुड फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट में सीएम रेवंत रेड्डी को धन्यवाद भी किया और लिखा- “तेलंगाना राज्य के गौरव को ‘पुष्पा 2’ के सुपर कलेक्शन के रूप में सुपर हाई रखने के लिए थैंक्यू”।
बता दें कि वर्मा के अलावा, और भी कई लोग सोशल मीडिया के जरिए सवाल कर रहे हैं कि क्या अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी वाकई ‘पुष्पा 2’ की पब्लिसिटी के लिए की गई थी। इस बीच, तेलुगू सुपरस्टार ने जेल से बाहर आने के बाद अपने फैंस का आभार जताया है और साथ ही पीड़ित परिवार से माफी मांगते हुए अपने समर्थन का वादा किया है।
Updated 08:37 IST, December 15th 2024