पब्लिश्ड 14:24 IST, January 18th 2025
Saif Ali Khan: 'कभी सलमान और अब सैफू... ये क्या हो रहा?', सैफ पर हमले को लेकर राखी सावंत ने उठाए सवाल, बोलीं- इतना पैसा ले...
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
Rakhi Sawant on Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। इंडस्ट्री के तमाम लोग उनका हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। वहीं एक्टर के चाहनेवाले उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है जिसमें उन्होंने बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
राखी सावंत ने सैफ अली खान की बिल्डिंग की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि इतना चार्ज लेते हैं और सिक्योरिटी कैमरा तक नहीं लगा सकते। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी सैफ अली खान के साथ इस तरह का हादसा हो जाएगा।
'करीना कपूर के सुहाग पर हमला…'
राखी कहती हैं, ‘ओह माय गॉड! ये बहुत बुरी खबर है। मैं सपने में भी नहीं सोच सकती कि सैफू के साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। ये बिल्डिंग वाले क्या करते हैं? आप हर महीने इतने पैसे लेते हैं और बिल्डिंग में कैमरे तक नहीं लगा सकते? कितनी बुरी खबर है ये...।’
सावंत ने आगे कहा, 'सलमान खान के बाद अब सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला किया। इतना आसान है क्या किसी सेलिब्रिटी के घर में घुसकर मार रहे हो। तुम्हें क्या मिलेगा?' राखी ने आगे पुलिस से अपील करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों की कभी बेल नहीं होनी चाहिए। उन्होंने करीना कपूर के सुहाग पर हमला किया है।
'सैफ अली खान रियल हीरो…'
उन्होंने आगे सैफ अली खान के जज्बे और हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि वो रियल हीरो हैं। पीठ में आधी छूरी, शरीर के कई हिस्सों पर वार के निशान और खून से लथपथ सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 15 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में एंट्री की। इसके बाद उसने एक्टर पर चाकू से हमला किया। इस अटैक में सैफ अली खान बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया, क्योंकि देर रात घर में ड्राइवर नहीं था। ऑटोवाले ने बताया कि सैफ अपने बेटे तैमूर और एक मेड के साथ अस्पताल गए थे। उसने बताया कि सैफ कुर्ता पहने हुए थे जो खून से सना हुआ था।
अब कैसी है सैफ अली खान की हालत?
सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को डॉक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्टर के स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी दी। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है। बता दें कि सैफ के रीढ़ की हड्डी से करीब 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर ये टुकड़ा एक मिलीमीटर भी अंदर घुस जाता तो सैफ अली खान के जान को खतरा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: नीली आंखें, भूरे बाल... महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा ने मचाया धमाल, एक झलक के लिए बेताब हुए लोग; VIDEO
अपडेटेड 14:24 IST, January 18th 2025